भोपाल। मध्य प्रदेश(Madhya Pradesh) के प्राइवेट स्कूलों (private schools) की हड़ताल वापस (strike back) हो गई है। मंगलवार से फिर से स्कूलों में ऑनलाइन पढ़ाई (Online education will start in schools) शुरू होगी। यह निर्णय सोमवार दोपहर में हुई स्कूल संचालकों की मीटिंग (school administrators meeting) में लिया गया। हालांकि, प्राइवेट स्कूलों की सरकार से लड़ाई जारी रहेगी। प्राइवेट स्कूलों की संस्था एसोसिएशन ऑफ अन-एडेड प्राइवेट स्कूल्स मध्य प्रदेश के वाइस प्रेसिडेंट विनय राज मोदी (Vinay Raj Modi, Vice President of Association of Un-aided Private Schools Madhya Pradesh) ने बताया कि सोमवार दोपहर में प्रदेश के सभी प्राइवेट स्कूल संगठनों की बैठक हुई, जिसमें हड़ताल वापस लेने का निर्णय लिया गया। एसोसिएशन के प्रदेश सचिव बाबू थॉमस एवं सोपास के प्रदेश अध्यक्ष आशीष चटर्जी ने सभी संगठनों की ओर से संयुक्त रूप से बयान जारी किया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved