दमोह । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के दमोह (Damoh) में धर्मांतरण (Conversion) के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला दमोह के देहात थाना क्षेत्र से सामने आया है. पीड़ित युवती का आरोप है कि समुदाय विशेष के युवक ने पहले बहला फुसलाकर उससे शादी की और फिर जबरन धर्म परिवर्तन (Religion change) का दबाव डाला गया.
धर्म परिवर्तन न करने पर युवती को जान से मारने और तेजाब से जलाने कि धमकियां दी जा रही हैं. युवती ने इसकी शिकायत एसपी से की है. पीड़िता की शिकायत के बाद पुलिस ने विभिन्न धाराओं के तहत आरोपी युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर अपनी जांच शुरू कर दी है.
पीड़िता का दावा
पीड़िता के अनुसार करीब 4 वर्ष पहले गुड्डू उर्फ़ क़ासिम कसाई से ऑनलाइन बात हुई और बहला फुसलाकार उसने शादी कर ली. हालांकि उस समय पीड़िता को उसकी इस बात कि जानकारी नहीं थी कि आरोपी एक मुस्लिम है. जब आरोपी पीड़िता को लेकर अपने घर कसाई मंडी, नूरी नगर पंहुचा तब पीड़िता को पता चला कि आरोपी मुस्लिम है.
विरोध करने पर आरोपी ने पीड़िता को करीब 12 दिनों तक कमरे मे बंद करके रखा और उसे मुस्लिम धर्म स्वीकार करने का दबाव बनाया. किसी तरह पीड़िता वहां से भाग आई और अपने माता पिता के साथ रहने लगी. आरोपी पीड़िता को धमकियां भी दे रहा है. पीड़िता ने कहा है कि आरोपी ने धमकी दी है कि वह उसके घर आकर तेजाब से हमला करेगा. इतना ही नहीं आरोपी पीड़िता को गाय का मांस खाने का भी दबाव बना रहा है.
पुलिस ने शुरू की जांच
वहीं इस पूरी घटना की शिकायत करने के लिए पीड़िता एसपी दफ्तर पहुंची और न्याय कि गुहार लगाई. पीड़िता कि शिकायत पर पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ लव जिहाद तथा जबरन धर्म परिवर्तन कराने और धोखाधड़ी करने कि बिभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved