• img-fluid

    मध्यप्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट बढ़ी, मृत्यु दर में गिरावट

    August 26, 2020

    भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार शाम को मंत्रालय में वीसी के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के उपचार की अच्छी व्यवस्था के चलते कोरोना रिकवरी रेट निरंतर बढ़ रही है, वहीं मृत्यु दर में गिरावट आ रही है। प्रदेश की कोरोना रिकवरी रेट 75.8 प्रतिशत हो गई है तथा मृत्यु दर घटकर 2.29 प्रतिशत हो गई है। प्रदेश में कोरोना के नि:शुल्क इलाज की व्यवस्था शासकीय एवं अनुबंधित निजी चिकित्सालय में की गई है। बैठक में मंत्री, मुख्य सचिव इकबाल सिंह बैंस, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान उपस्थित थे।

    इंदौर में सर्वाधिक प्रकरण

    प्रदेश के जिलों में गत 7 दिनों में औसत दैनिक प्रकरणों की समीक्षा में पाया गया कि इस अवधि में सर्वाधिक दैनिक औसत कोरोना प्रकरण इंदौर में 212 आए हैं। वहीं भोपाल में 138, ग्वालियर में 122, जबलपुर में 109, मुरैना में 14, उज्जैन में 20, खरगौन में 25, नीमच में 24, बड़वानी में 10 तथा सागर में 16 प्रतिदिन औसत प्रकरण हैं।

    भोपाल की रिकवरी रेट 81 प्रतिशत

    जिलेवार समीक्षा में पाया गया कि प्रदेश में भोपाल की रिकवरी रेट 81 प्रतिशत है। इंदौर में 69 प्रतिशत तथा ग्वालियर में 75 प्रतिशत रिकवरी रेट है। मुरैना की रिकवरी रेट 94 प्रतिशत है।

    पाक्षिक मृत्यु दर 1.3 प्रतिशत

    प्रदेश की कोरोना मृत्यु दर निरंतर कम हो रही है। गत पखवाड़े में प्रदेश की मृत्यु दर 1.3 प्रतिशत रह गई है। ग्वालियर जिले की मृत्यु दर 0.9 प्रतिशत है। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जल्दी पहचान एवं सर्वोत्तम इलाज के माध्यम से कोरोना मृत्यु दर को न्यूनतम किया जाए। (एजेंसी, हि.स.)

    Share:

    पाकिस्तान ने ड्रा कराया तीसरा टेस्ट, इंग्लैंड ने 1-0 से जीती सीरीज, एंडरसन ने पूरे किये 600 टेस्ट विकेट

    Wed Aug 26 , 2020
    साउथैंप्टन। इंग्लैंड के खिलाफ साउथैंप्टन में खेला गया तीन टेस्ट की सीरीज का आखिरी मैच पाकिस्तान ने ड्रॉ करा दिया। इसी के साथ इंग्लैंड ने 1-0 से सीरीज अपने नाम कर ली। इंग्लैंड ने पाकिस्तान से 10 साल बाद टेस्ट सीरीज जीतने में सफलता हासिल की है। तीसरे मैच में 7 विकेट लेने के साथ […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved