भोपाल। मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव (Madhya Pradesh Assembly Election) को अब चंद महीनों का समय बाकि है। जिसे लेकर दोनों ही दलों ने कमर कस ली है। बीजेपी ने प्रदेश की 39 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवार भी घोषित कर दिए हैं। वहीं, आज कांग्रेस ने भी उम्मीदवार चयन को लेकर महत्वपूर्ण बैठक बुलाई है।
इस बैठक में कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, अरुण यादव, सुरेश पचौरी, गोविंद सिंह, कांतिलाल भूरिया (Kamal Nath, Digvijay Singh, Arun Yadav, Suresh Pachauri, Govind Singh, Kantilal Bhuria) समेत अन्य सदस्य मौजूद बैठक में उम्मीदवार तय करने को लेकर सिंगल लाइन का प्रस्ताव भी आ सकता है। कांग्रेस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि बैठक में उम्मीदवार घोषित करने को लेकर चुनाव समिति सिंगल लाइन का प्रस्ताव पारित करेगी। इसे स्क्रीनिंग कमेटी के ऊपर छोड़ सकती है।
नामों का पैनल भी भेजने पर बन सकती है सहमति
दूसरी तरफ यदि इस प्रस्ताव पर सहमति नहीं बनी तो कैंडिडेट घोषित करने के लिए उम्मीदवारों के नामों का पैनल स्क्रीनिंग कमेटी और केंद्रीय कार्यालय को भेजा जाएगा। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी सर्वे और तमाम रिपोर्ट्स के आधार पर सबसे मजबूत उम्मीदवार के नाम पर मुहर लगा सकती है
काफी अहम है ये बैठक
नियुक्ति के बाद दोनों कमेटियों की ये पहली बैठक हो रही है। उम्मीदवारों के चयन को लेकर यह बैठक काफी अहम मानी जा रही है। इसके बाद कांग्रेस चुनाव अभियान समिति की बैठक होगी। इस बैठक में चुनाव कैंपेन को लेकर स्ट्रेटजी पर बात होगी। इस दौरान पार्टी नेताओं को क्षेत्रवार कैंपेन की जिम्मेदारी भी दी जा सकती है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved