• img-fluid

    मध्य प्रदेश कांग्रेस का दावा, 70 हजार अतिथि शिक्षकों पर गिरेगी गाज; निर्देश को वापस लेने की मांग

  • May 04, 2024

    भोपाल: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) के बीच कांग्रेस (Congress) की तरफ से प्रदेश की मोहन यादव सरकार पर बड़ा आरोप लगाया गया है. कांग्रेस ने दावा किया है कि मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) सरकार के लोक शिक्षण विभाग (Public Instruction Department) ने 70 हजार से ज्यादा अतिथि शिक्षकों (Guest Teachers) को बेरोजगार (Unemployed) बनाने का फैसला लिया है.

    प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता के अनुसार आयुक्त लोक शिक्षा ने अपने 4 अप्रैल 2024 के सर्कुलर के माध्यम से समस्त कलेक्टर्स को यह सूचना दी है कि अतिथि शिक्षकों को 30 अप्रैल के बाद चुनाव ड्यूटी के लिए ना लगाया जाए. क्योंकि 30 अप्रैल के बाद उन्हें किसी भी तरह का मानदेय नहीं दिया जा सकता है. इस पत्र से यह आशय निकाला जा रहा है कि लगभग 70 हजार से अधिक अतिथि शिक्षक अब सड़क पर आ जाएंगे.


    कांग्रेस की तरफ से कहा जा रहा है कि लोकसभा चुनाव के चलते जो बीजेपी रोजगार देने का वादा कर रही है वहीं इसके उलट चुनाव चलते हुए भी लोगों का रोजगार छीनने में संकोच नहीं कर रही है. इसी को कहते हैं उल्टे बांस बरेली लदना. प्रदेश कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता भूपेंद्र गुप्ता ने इस निर्देश को वापस लेने की मांग करते हुए कहा है कि बीजेपी सरकार अगर रोजगार नहीं दे सकती तो कम से कम छीनने का काम ना करें अन्यथा प्रदेश में ही कई लाख नए लोग 5 किलो राशन की सूची में जुड़ जाएंगे.

    Share:

    'ये बहन-बेटी के नहीं होते...', प्रियंका गांधी के रायबरेली से चुनाव नहीं लड़ने पर बोले मोहन यादव

    Sat May 4 , 2024
    भांडेर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के सीएम मोहन यादव (Mohan Yadav) ने भिंड लोकसभा सीट की भांडेर और गोहद में शनिवार को रैली को संबोधित किया. वह बीजेपी (BJP) प्रत्याशी संध्या राय के समर्थन में प्रचार करते हुए देखे गए. कार्यक्रम से इतर यहां पत्रकारों से बातचीत में सीएम यादव ने कहा कि इस गर्मी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved