नई दिल्ली। मध्यप्रदेश सहित 5 राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के बाद अब निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं।
मुख्य निर्वाचन अधिकारी अनुपम राजन ने लोकसभा चुनाव की तैयारी के लिए मध्यप्रदेश के सभी जिला कलेक्टरों, निर्वाचन अधिकारी और रिटर्निंग ऑफिसर को ट्रेनिंग के लिए दिल्ली बुलाया है। यह सभी अधिकारी तीन अलग अलग चरणों में दिल्ली पहुंचकर ट्रेनिंग सत्र में हिस्सा लेंगे। मध्यप्रदेश के जिला कलेक्टरों और अधिकारियों के 3 दल बनाए गए हैं जो 21 से 29 दिसंबर तक चलने वाले ट्रेनिंग कैंप में हिस्सा लेकर प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved