भोपाल: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (CM Mohan Yadav) गुरुवार (12 सितंबर) को प्रदेश के चार जिलों (Four Districts) में पहुंचेंगे. इस दौरान बहोरीबंद में 2000 करोड़ से ज्यादा का की सौगात देने वाले हैं. मुख्यमंत्री ने सबसे पहले बाढ़ से जुड़े हालातों का आज जायजा लिया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. मध्य प्रदेश में लगातार हो रही बारिश की वजह से कई जिले बाढ़ ग्रस्त हो गए हैं. इसके बाद भोपाल से उज्जैन के लिए रवाना होंगे. उज्जैन में स्थानीय कार्यक्रमों में हिस्सा लेने के बाद वह इंदौर एयरपोर्ट के माध्यम से डमुना जबलपुर के लिए रवाना होंगे.
इसके बाद सीएम जबलपुर से वे सीधे बहोरीबंद कटनी रवाना होंगे. आज बहोरीबंद में 1066 करोड़ रुपये की लागत के विकास कार्यों और निर्माण कार्यों की सौगात मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव देने वाले हैं. इसके अलावा बहोरीबंद सिंचाई परियोजना के निर्माण कार्य का शुभारंभ भी मुख्यमंत्री द्वारा किया जाएगा. इस सिंचाई की लागत परियोजना 1011 करोड़ रुपये है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव 55 करोड़ रुपये की लागत से विकास एवं निर्माण कार्यों का भूमि पूजन भी करेंगे. इसके बाद में कटनी में स्थानीय कार्यक्रम में हिस्सा लेने के बाद फिर भोपाल के लिए रवाना होंगे. भोपाल में मुख्यमंत्री सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved