उज्जैन । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री (Madhya Pradesh Chief Minister) डॉ. मोहन यादव (Dr.Mohan Yadav) ने उज्जैन में (In Ujjain) रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव (Regional Industry Conclave) का शुभारंभ किया (Inaugurated) । मुख्यमंत्री मोहन यादव ने शुक्रवार को उज्जैन में आयोजित विक्रमोत्सव, रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव-2024 और उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला का शुभारंभ किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि राज्य को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश का नंबर एक राज्य बनाएंगे। विक्रमादित्य के नाम के साथ हम अपने गौरवशाली अतीत पर गर्व करके इस कार्यक्रम की शुरुआत कर रहे हैं।
सम्राट विक्रमादित्य हमारे गौरवशाली अतीत के महानायक हैं और यही कारण है कि महाकाल की नगरी उज्जैन की पूरी दुनिया में अपनी पहचान है। हमें गर्व है कि उज्जैन, दुनिया के सात सबसे पवित्र नगरों में से एक है। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल मार्गदर्शन में मध्य प्रदेश को देश का नंबर-एक राज्य बनाने के लिए उज्जैन में विशेष आयोजनों की शुरुआत हो रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved