img-fluid

मप्रः सीबीआई ने खालवा के हाजरा नर्सिंग कॉलेज में दी दबिश, दस्तावेजों की जांच

April 25, 2024

भोपाल (Bhopal)। केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम (Central Bureau of Investigation (CBI) team) ने बुधवार को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के खंडवा जिले (Khandwa district) में स्थित आदिवासी बाहुल्य खालवा क्षेत्र के नर्सिंग कॉलेज (nursing college) में दबिश दी। यहां सीबीआई की टीम ने देर रात तक सर्चिंग की। इस दौरान टीम ने कॉलेज की मान्यता संबंधी दस्तावेज खंगाले और छात्र व स्टाफ की जानकारी लेकर पूछताछ की।


जानकारी के मुताबिक, सीबीआई की छह सदस्यीय टीम बुधवार शाम को खंडवा जिले की खालवा तहसील के ग्राम मल्हारगढ़ स्थित हाजरा मेमोरियल कॉलेज पहुंची। टीम ने यहां कॉलेज की मान्यता और नर्सिंग संबंधी जानकारी जुटाने के लिए आने की बात कही और इससे संबंधित दस्तावेज खंगाले, साथ ही कॉलेज के स्टाफ, उनकी योग्यता, कॉलेज की छात्र संख्या, प्रैक्टिकल लैब, लाइब्रेरी सहित बिल्डिंग परमिशन जैसे दस्तावेजों की जांच की गई।

कॉलेज के हायर मैनेजमेंट स्टाफ के अलावा किसी भी बाहरी व्यक्ति को इस जांच के संबंध में किसी तरह की कोई जानकारी नहीं दी गई थी। टीम देर रात तक कॉलेज में डटी रही। टीम ने क्लीनिकल और नान क्लीनिकल दोनों ही विषयों से संबंधित महाविद्यालय से जुड़ें और पढ़ने वाले विद्यार्थियों के प्रशिक्षण संबंधी दस्तावेज भी प्रबंधन से मांगे हैं।

दरअसल, यहां एक ही कॉलेज में नर्सिंग की पढ़ाई के अलावा बीए प्लेन, बीकाम कंप्यूटर, बीए कंप्यूटर, बीएससी सीड टेक्नोलाजी सहित अन्य विषयों की पढ़ाई कराई जा रही है। सीबीआई की टीम ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खालवा में जाकर नर्सिंग की पढ़ाई कर रहे छात्रों के बेड की जानकारी सहित खालवा की पापुलेशन व मंथली होने वाली प्रसूति की जानकारी भी ली है। कार्रवाई के बाद से डायरेक्टर का फोन बंद है। वहीं, जांच अधिकारी भी कुछ कहने से बच रहे हैं।

मध्य प्रदेश में बीएससी का नर्सिंग कोर्स कराने वाले प्रदेश के कई नर्सिंग कॉलेजों की हाई कोर्ट के निर्देश पर सीबीआई की अलग-अलग टीमें जांच कर रही है। माना जा रहा है कि इसी सिलसिले में ये जांच की गई।

Share:

प्रधानमंत्री के स्वागत के लिए उमड़ा जनसैलाब, भगवामय हुई सड़कें, आसमान से बरसे फूल

Thu Apr 25 , 2024
भोपाल (Bhopal)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने बुधवार शाम भोपाल (Bhopal) में भाजपा प्रत्याशी आलोक शर्मा (BJP candidate Alok Sharma) के समर्थन में रोड शो किया। प्रधानमंत्री मोदी ने मालवीय नगर स्थित तिराहे से खुले रथ पर सवार (Riding on an open chariot) होकर मेजर नानके पेट्रोल पंप तिराहे तक जनता का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved