नई दिल्ली। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) आज फिर दिल्ली (Delhi) पहुंच गए। 3 दिन में उनकी यह दूसरी दिल्ली यात्रा है। मंत्रिमंडल में होने वाले संभावित फेरबदल को लेकर मुख्यमंत्री पार्टी के कई बड़े नेताओं से मुलाकात करेंगे।
वे प्रधानमंत्री संग्रहालय (Prime Minister’s Museum) भी देखने जाएंगे। हाल ही में दिल्ली में मध्यप्रदेश भाजपा (BJP) को लेकर हुई बैठक में मंत्रिमंडल फेरबदल सहित सरकार और संगठन में समन्वय और कई मुद्दों पर चर्चा हुई थी। माना जा रहा है कि आज के दौरे में कैबिनेट (Cabinet) में किसे बाहर किया जाएगा और किसे जगह दी जाएगी इस पर बड़े नेताओं (leaders) से चर्चा कर सहमति बनेगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved