इंदौर: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गी (Kailash Vijayvargi) ने एक बार कांग्रेसी (Congress) निशान साधा है. उन्होंने राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर पलटवार करते हुए कहा कि राहुल गांधी जो न्याय यात्रा (Nyay Yatra) निकाल रहे हैं, लेकिन पार्टी में उनके स्वयं साथ न्याय नहीं हो रहा है उन्होंने कहा कि पहले भी राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा निकल चुके हैं. उन्होंने कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस देश को जाति के आधार पर बांटना चाहती है.
जातिगत आधार पर कांग्रेस जनगणना करवाना चाहती है जिसकी कोई आवश्यकता नहीं है उन्होंने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर भी निशान साधा उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल के वर्तमान हालात बद से बत्तर है. जिस तरीके से पश्चिम बंगाल में सनातियों और साधु संतों के साथ व्यवहार किया जा रहा है वह देश की जनता के सामने है हाल ही में जिस तरीके से संतों के कपड़े उतार कर उनके साथ मारपीट की गई यह दर्शाती है कि ममता बनर्जी सनातनी विरोधी है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved