• img-fluid

    मध्य प्रदेश में टल सकता है मंत्रिमंडल विस्तार, CM शिवराज के छिंदवाड़ा से लौटने के बाद होगा निर्णय

  • August 25, 2023

    भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में इस साल के आखिर में चुनाव होने हैं। विधानसभा चुनाव (assembly elections) से कुछ महीनों पहले शिवराज कैबिनेट (Shivraj cabinet) का शुक्रवार को विस्तार होना था, हालांकि अब यह टल सकता है। बुधवार और गुरुवार रात को हुई बैठक बेनतीजा रही। अब शुक्रवार शाम को सीएम के छिंदवाड़ा से लौटने के बाद मंत्रिमंडल विस्तार (cabinet expansion) पर फैसला होगा। इसकी एक वजह मंत्रियों की संख्या और नामों पर सहमति न बन पाने को भी बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार, काफी जद्दोजहद के बावजूद नामों पर सहमति नहीं सकी। राजेंद्र शुक्ल और गौरीशंकर बिसेन पर सभी सहमत हैं लेकिन बाकी दो लेकर असमंजस बरकरार है। देर रात मुख्यमंत्री निवास पर बैठक हुई जिसमें सहमति ना बनने पर आज फिर मंथन हो सकता है।


    कैबिनेट में हो सकते हैं 35 मंत्री
    शिवराज जल्द ही कैबिनेट का विस्तार कर सकते हैं। सीएम सहित राज्य में 35 मंत्री मंत्रिमंडल में शामिल हो सकते हैं। वर्तमान में प्रदेश में 30 मंत्री हैं। जिसका मतलब है कि चार पद खाली हैं। हालांकि माना जा रहा है कि तीन लोगों को मंत्रिमंडल में शामिल होने का मौका मिलेगा लेकिन आखिरी फैसला सीएम शिवराज सिंह चौहान को करना है।

    विधानसभा चुनाव में ज्यादा समय नहीं
    राज्य में साल के आखिर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में बीजेपी की पूरी कोशिश जातिगत समीकरण मजबूत करने की है। जिसका फायदा उसे चुनाव में मिल सके। इस लिहाज से कैबिनेट विस्तार अहम है क्योंकि पार्टी के पास कमजोर समीकरणों को मजबूत करने का यह आखिली मौका है। पार्टी का इस बार ज्यादा फोकस ग्वालियर-चंबल क्षेत्र पर है। पिछली बार पार्टी को यहां से कम सीटें मिली थी। वहीं ग्वालियर ज्योतिरादित्य सिंधिया का गढ़ है। ऐसे में पार्टी का जोर यहां पिछली बार से बेहतर प्रदर्शन करने पर है।

    नए मंत्रियों को मिलेगा कम समय
    शिवराज कैबिनेट में जिसे भी मंत्रीपद की शपथ दिलाई जाएगी उन्हें काम करने के लिए एक-दो महीने का ही वक्त मिलेगा। वहीं क्षेत्रीय और जातिगत समीकरणों को देखें तो रीवा संभाग से राजेंद्र शुक्ला, नक्सल प्रभावित बालाघाट से गौरीशंकर बिसेन, प्रीतम लोधी, राहुल लोधी और केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल के भाई जालम सिंह मंत्री बनने की रेस में आगे चल रहे हैं। हालांकि शिवराज किसे अपना मंत्री चुनते हैं इसके लिए थोड़ा और इंतजार करना पड़ेगा।

    Share:

    BRICS के विस्तार की घोषणा, सऊदी अरब- ईरान समेत छह देश बने नए सदस्य

    Fri Aug 25 , 2023
    जोहानिसबर्ग (Johannesburg)। दक्षिण अफ्रीका (South Africa) के जोहानिसबर्ग (Johannesburg) में 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन (15th BRICS Summit) में गुरुवार को समूह के विस्तार की घोषणा (Announcement of BRICS expansion) की गई। पांच देशों के समूह ब्रिक्स में सऊदी अरब, मिस्र, ईरान, अर्जेंटीना, इथियोपिया और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) को नए सदस्यों (new members) के रूप […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved