• img-fluid

    मप्रः गुना में खाद की बड़ी किल्लत, किसानों के बीच चले लात-घूंसे

  • June 19, 2024

    गुना (Guna)। मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गुना (Guna) में खाद की किल्लत (Fertilizer shortage) बड़ा रूप लेने लगी है. खाद लेने के लिए किसान घंटो लंबी-लंबी कतारों में खड़े होने को मजबूर हैं. नानाखेड़ी कृषि उपज मंडी (Nanakhedi Agricultural Produce Market) में खाद लेने पहुंचे किसानों के बीच हाथापाई हो गई. यूरिया के लिए घंटों लाइन में लगे हुए किसानों ने अपना आपा खो दिया. देखते ही देखते किसान एक दूसरे से भिड़ गए और विवाद में महिलाएं भी कूद पड़ीं।


    गुना में DAP यूरिया कि पर्याप्त व्यवस्था नहीं हो पाने से किसानों में रोष है. एक किसान को महज 5 बोरी यूरिया दिया जा रहा है. यूरिया पर्याप्त न होने के कारण किसानों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।

    मज़बूरन किसानों को ऊंचे दामों पर यूरिया खरीदना पड़ रहा है. खाद की कालाबाजारी करने वालों के वारे न्यारे हो रहे हैं. DAP यूरिया की दर 1340 रुपये तय की गई है. ब्लैक मार्केटिंग में कीमत बढ़ाकर 1700-2000 रुपये तक दिया जा रहा है. किसानों में कृषि उपसंचालक अशोक उपाध्याय के खिलाफ नाराजगी है।

    खाद के लिए किसानों के बीच लड़ाई झगड़े हो रहे हैं. कृषि विभाग के पास खाद की किल्लत को दूर करने का कोई जवाब नहीं है। गुना के कलेक्टर सतेन्द्र सिंह ने बताया कि जिले में खाद की पर्याप्त व्यवस्था है. खाद की रेक भी आ रही है. DAP के स्थान पर किसानों को NPK का भी उपयोग करना चाहिए।

    Share:

    Pune Accident: पुणे में एक और रईसजादे ने मर्सिडीज कार से मासूम की ली जान, हिरासत में आरोपी

    Wed Jun 19 , 2024
    नई दिल्‍ली(New Delhi) । पोर्श कांड की जांच(Porsche scandal investigation) अभी जारी ही है कि पुणे(Pune) में एक और रईसजादे ने मर्सिडीज कार(mercedes car) से बाइक सवार(Bike rider) की जान ले ली। पुलिस ने कार्रवाई(Police action) कर आरोपी ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है। उसके खिलाफ येरवाड़ा पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved