• img-fluid

    MP : भोपाल के स्टेट म्यूजियम में करोड़ों के सिक्के चोरी करने वाला था युवक, लेकिन नहीं हो पाया कामयाब

  • September 04, 2024

    भोपाल । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) स्थित स्टेट म्यूजियम (State Museum) में करोड़ों की चोरी (Theft) होते-होते रह गई. एक शख्स फिल्मी स्टाइल में स्टेट म्यूजियम में रखे मुगलकालीन सिक्कों और कई बेशकीमती आर्टिकल को चुराने में तो कामयाब हो गया, लेकिन यहां की ऊंची दीवार फांदने में नाकाम हो गया और गिर कर घायल हो गया. बस फिर क्या था. चोर को सुरक्षाकर्मियों ने धर दबोचा. आरोपी के पास से करीब 15 करोड़ रुपये के मुगलकालीन सिक्के, सोने और चांदी के बेशकीमती आर्टिकल बरामद किए गए हैं.

    हैरानी की बात है कि स्टेट म्यूजियम में कड़ी सुरक्षा, सीसीटीवी कैमरे और कई सिक्योरिटी गार्ड के बावजूद चोर म्यूजियम के दो कमरों में रखे ब्रिटिश और नवाबी काल के सिक्के और जेवर चोरी करने में कामयाब हो गया. हालांकि वह करीब 25 फीट ऊंची दीवार नहीं फांद सका और इसी चक्कर में वो दीवार से नीचे गिरकर घायल हो गया.

    दरअसल, मंगलवार सुबह जब म्यूजियम के कर्मचारी काम पर पहुंचे तो कमरों के टूटे ताले और खाली बॉक्स देखकर उनके पसीने छूट गए. इसकी जानकारी तुरंत श्यामला हिल्स थाने को दी गई. पुलिस जब म्यूजियम पहुंची तो देखा कि वहां पर दो रूम के ताले टूटे हुए थे, जिनमें सोने- चांदी के पुरातत्व आभूषण और सिक्के समेत अन्य सामग्री रखी थी. म्यूजियम के कर्मचारी द्वारा बताया गया कि रविवार को शाम को म्यूजियम बंद किया था. सोमवार को अवकाश होने से म्यूज़ियम बंद रहता है इसलिए म्यूजियम के अंदर सभी रूम मे ताला लगा दिया जाता है एवं सील बंद कर दिया जाता है.


    पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले म्यूज़ियम परिसर में सभी गेट पर ताले लगवाए और कई टीमों ने पूरे परिसर में तलाशी अभियान चलाया. इस दौरान आरोपी घायल अवस्था में मिला जो कि 25 फीट की दीवार चढ़ने में असमर्थ रहा था. पुलिस ने आरोपी से उसका नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम विनोद यादव निवासी जिला गया, बिहार बताया. उसके पास से एक थैला मिला जिसमें राज्य म्यूजियम से चोरी गए सोने-चांदी के आभूषण और सिक्के समेत अन्य सामग्री मिली जिनकी कीमत करीबन 15 करोड़ रुपए है.

    इस तरह दिया चोरी को अंजाम
    पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने रविवार को दोपहर को टिकट लेकर राज्य म्यूजियम के अंदर प्रवेश किया था, जिसके बाद वह सीढ़ियों के नीचे छिप गया था. कुछ घंटों बाद म्यूजियम का ताला लग गया था. तब वह बाहर निकला और देखा तो बाहर कुछ होमगार्ड व प्रायवेट गार्ड भी घूम रहे थे. चोरी करने के बाद उसने लगभग 25 फीट की दीवार कूदने का प्रयास किया पर वह कूदने मे असमर्थ रहा. आरोपी विनोद यादव द्वारा बताया गया कि वह एक बार पहले भी आया था. पुलिस को आशंका है कि म्यूजियम में लगे सीसीटीवी कैमरे व अलार्म बंद होने एवं दरवाजे कमजोर होने के चलते आरोपी ने घटना को इतनी आसानी से अंजाम दे दिया.

    आरोपी के पास से बरामद सामान
    आरोपी के पास से सोने व अन्य धातु के सिक्के जो गुप्त काल से मुगल काल के समयावधि के छोटे-बड़े कुल 98 सिक्के, चांदी के छोटे-बड़े कुल 75 सिक्के, तांबे के छोट-बड़े कुल 38 सिक्के, एक सोने का मेडल व 12 मिश्रित धातु के छोटे-बडे मैडल, रायल गैलरी के चांदी व मिश्रित धातु के बेशकीमती आर्टिकल जिसकी कुल कीमत करीबन 12 से 15 करोड़ रुपये है, बरामद किए गए हैं.

    Share:

    रूस के हमले से यूक्रेन में हाहाकार, 51 लोगों की मौत, बैलेस्टिक मिसाइल ने मचाई तबाही

    Wed Sep 4 , 2024
    कीव. रूस (Russia) ने मंगलवार को यूक्रेन (Ukraine) के पोल्टवा में एक मिलिट्री इंस्टीट्यूट पर दो बैलिस्टिक मिसाइलें (ballistic missile0 दागी हैं. इस हमले में कम से कम 51 लोगों (people) की मौत हो गई और 271 लोग घायल हो गए. रूस द्वारा यूक्रेन पर हमलों से ये इस साल का सबसे घातक हमला है. […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved