img-fluid

Bhopal : इंस्टाग्राम फ्रेंड ने महिला पर बनाया साथ रहने का दबाव, नहीं मानी तो पति का ही कर लिया अपहरण

  • December 09, 2024

    भोपाल । मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) की राजधानी भोपाल (Bhopal) में पुलिस ने एक शख्स के अपहरण मामले (Kidnapping case) का खुलासा करते हुए 5 आरोपियों (accused) को गिरफ्तार (arrest) किया है. किडनैपिंग का मास्टरमाइंड अपनी इंस्टाग्राम फ्रेंड से पति को छोड़ने का दबाव बना रहा था, लेकिन जब वो नहीं मानी तो उसके पति को ही किडनैप कर लिया.

    दरअसल 6 दिसंबर को कोलार पुलिस के पास सूचना आई कि सर्वधर्म कॉलोनी से कुछ लोग एक व्यक्ति का अपहरण कर गाडी में बैठाकर ले गए हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले. जिसमें सफेद रंग की एक आर्टिगा कार MP 07 ZM 5735 में कुछ लोग एक व्यक्ति को कार में बैठाकर ले जाते हुए दिखाई दिए. नंबर प्लेट के आधार पर कार की जानकारी निकाली गई तो पता चला कि कार राजगढ़ जिले में रजिस्टर थी.

    इसके बाद कोलार पुलिस की एक टीम को ब्‍यावरा रवाना किया गया और राजगढ़ एसपी को इसकी जानकारी भेजी गई. कोलार और ब्यावरा देहात थाने की संयुक्त टीम द्वारा घटना के आरोपियों की तलाश के लिए नाकाबंदी कर आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश दी गई. इसके साथ ही राजस्‍थान के बॉर्डर इलाके में भी नाकाबंदी कराई गई. पुलिस का दबाव देखकर आरोपियों ने उसी शाम अपहृत व्यक्ति हेमराज को ब्यावरा बस स्टैंड के पास छोड़ दिया. अगले दिन 7 दिसंबर को घटना में इस्तेमाल आर्टिगा कार को ब्यावरा में घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसमें ड्राइवर बृजमोहन लोधा अपने एक साथी सतीश सोंधिया के साथ मौजूद था.


    कैसे किया था किडनैप?
    जब उनसे पूछताछ की गई तो दोनों ने बताया कि सत्या गुर्जर के कहने पर अपने रवि, अरुण सेन, घनश्याम लोधी और राहुल गुर्जर के साथ भोपाल के कोलार इलाके में हेमराज को किडनैप करने आए थे. किडनैप करने के बाद राजगढ़ बायपास पर एक पेट्रोल पंप के पास गोलू पूर्विया और सत्या गुर्जर ने हेमराज को अपनी स्विफ्ट डिजायर कार MP 04 CW 7712 में शिफ्ट कर लिया. इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पहले बृजमोहन लोधा, सतीश सोंधिया को गिरफ्तार किया गया और इनकी निशानदेही पर ब्यावरा बायपास के पास घेराबंदी कर गोलू पूर्विया और सत्‍या गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया गया.

    आरोपी की इंस्टाग्राम फ्रेंड थी किडनैप हुए शख्स की पत्नी
    पुलिस की जांच में सामने आया कि पीड़ित हेमराज की पत्नी से आरोपी गोलू पूर्विया की दोस्ती इंस्टाग्राम पर हुई थी. इसके बाद दोनों फोन पर भी बात करने लगे लेकिन जब इसकी जानकारी हेमराज को लगी तो उसने पत्नी का गोलू से बात करना बंद करवा दिया. जिस कारण गोलू, हेमराज और उसकी पत्नी से काफी नाराज था. किडनैपिंग से 2 दिन पहले भी गोलू ने हेमराज की पत्नी को फोन कर धमकी दी कि वह अपने पति को छोडकर उसके पास आ जाए नहीं तो वह उसके पति को उठा लेगा. इसके बाद 6 दिसंबर को दिन में करीब 4 बजे भोपाल के कोलार इलाके से हेमराज को किडनैप कर लिया. इसके बाद गोलू ने हेमराज की पत्नी को कॉल कर धमकी दी कि उसने हेमराज को किडनैप कर लिया है. इसके साथ ही हेमराज कि पत्नी पर दबाव बनाते हुए कहा कि वो पति को छोड़ उसके पास आ जाए नहीं तो वो उसके पति को जान से मार देगा.

    Share:

    डोनाल्ड ट्रंप ने कनाडा-मैक्सिको को लेकर कसा तंज, कहा- अगर सब्सिडी दी जा रही तो दोनों बन जाएं अमेरिका का हिस्सा

    Mon Dec 9 , 2024
    वॉशिंगटन । अमेरिका (America) अपने पड़ोसियों कनाडा और मैक्सिको (Canada and Mexico) को क्रमश: 100 अरब डॉलर और 300 अरब डॉलर की सब्सिडी (Subsidy) दे रहा है। अब इसी को लेकर नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने बड़ी बात कह दी। उन्होंने रविवार को कहा कि हम सब्सिडी दे ही रहे तो दोनों देशों […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved