भोपाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने आज अपने रेडिया कार्यक्रम मन की बात (Radio Program Mann Ki Baat) के जरिए देशवासियों को संबोधित किया. मन की बात (Mann Ki Baat) के दौरान प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने मध्य प्रदेश के तीन ऐसे उदाहरण बताए जिन्होंने देश में अनोखा काम किया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इंदौर की ह्यूमन चेन (Human Chain of Indore), मंडला में अमृत सरोवर (Amrit Sarovar in Mandla) और दतिया के मेरा बच्चा अभियान (Datia’s Mera Bachcha Abhiyan) की दिल से तारीफ की.
प्रधानमंत्री मोदी ने दतिया जिले (Datia District) के मेरा बच्चा अभियान की सरहाना की. पीएम नरेंद्र मोदी ने मण्डला के मोचा ग्राम पंचायत में बने अमृत सरोवर और इंदौर में ह्यूमन चेन के जरिये बनाये गए भारत के नक्शे की तारीफ की. साथ ही दतिया में ‘मेरा बच्चा अभियान’ की भी सराहना की.
उन्होंने कहा कि आप कल्पना कर सकते हैं , क्या कुपोषण दूर करने में गीत-संगीत और भजन का भी इस्तेमाल हो सकता है ? मध्य प्रदेश के दतिया जिले में मेरा बच्चा अभियान” में इसका सफलतापूर्वक प्रयोग किया गया। इसके तहत जिले में भजन-कीर्तन आयोजित हुए, जिसमें पोषण गुरु कहलाने वाले शिक्षकों को बुलाया गया ।
बता दे की, 15 अगस्त को इंदौर ने सबसे बड़ी मानव श्रृंखला के जरिए भारत का भौगोलिक नक्शा बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड बनाया था. कार्यक्रम का आयोजन दिव्य शक्तिपीठ में एक सामाजिक संस्था ‘ज्वाला’ द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम में 5000 से अधिक स्कूली छात्र, सामाजिक कार्यकर्ता और अन्य लोग एक साथ नक्शा बनाने के लिए एकत्रित हुए थे. देश का नक्शा बनाने वाली सबसे बड़ी ये मानव श्रृंखला वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हो गई है.
पीएम मोदी (PM Modi) ने बताया कि ‘अमृत महोत्सव’ के रंग केवल भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के दूसरे देशों में भी दिखाई दिए हैं. पीएम मोदी ने आखिरी बार 31 जुलाई, 2022 को मन की बात की थी. जिसमें उन्होंने देशवासियों से स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपने-अपने घरों पर तिरंगा फहराने की अपील की थी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved