• img-fluid

    मप्र विस चुनावः 76 फीसदी से अधिक हुआ मतदान, 2533 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद

  • November 18, 2023

    भोपाल (Bhopal)। मध्य प्रदेश में विधानसभा निर्वाचन 2023 (Madhya Pradesh Assembly Elections 2023) के अंतर्गत राज्य की सभी 230 विधानसभा सीटों (all 230 assembly seats) के लिए शुक्रवार को छिटपुट घटनाओं के बीच शांतिपूर्वक मतदान संपन्न (Voting ended peacefully) हुआ। इस दौरान 76 फीसदी से अधिक मतदाताओं (More than 76 percent voters) ने अपने मताधिकार का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही प्रदेश की सभी 230 सीटों के लिए चुनाव मैदान में अपनी किस्मत आजमा रहे 2533 उम्मीदवारों का भाग्य ईवीएम में कैद हो जाएगा।


    निर्वाचन कार्यालय द्वारा शुक्रवार देर रात करीब 10.30 बजे दी गई जानकारी के अनुसार, प्रदेशभर में 64,626 मतदान केन्द्रों पर सुबह 7.00 बजे से शाम 6.00 बजे तक शांतिपूर्ण मतदान हुआ। इस दौरान प्रदेश में कुल 76.22 फीसदी औसत मतदान हुआ है। इनमें आगरमालवा जिले में 88.03, अलीराजपुर में 60.10, अनूपपुर जिले में 77.03, अशोकनगर में 78.77, बालाघाट में 85.23, बड़वानी में 74.93, बैतूल में 80.70, भिंड में 63.27, भोपाल में 66.00, बुरहानपुर में 76.68, छतरपुर में 71.20, छिंदवाड़ा में 82.80, दमोह में 75.03, दतिया में 75.30, देवास में 81.22, धार में 77.15, डिंडौरी में 82.51, गुना में 78.69, ग्वालियर में 67.01, हरदा में 81.89, इंदौर में 70.54, जबलपुर में 74.30, झाबुआ में 76.72, कटनी में 75.33 फीसदी मतदान हुआ है।

    इसी तरह खंडवा में 74.93, खरगोन में 78.89, मंडला में 82.05, मंदसौर में 83.28, मुरैना में 68.27, नर्मदापुरम में 81.85, नरसिंहपुर में 82.80, नीमच में 83.30, निवाड़ी में 82.36, पन्ना में 74.07, रायसेन में 79.41, राजगढ़ में 84.29, रतलाम में 83.40, रीवा में 66.85, सागर में 75.64, सतना में 73.25, सीहोर में 81.54, सिवनी में 85.68, शहडोल में 77.90, शाजापुर में 84.99, श्योपुर में 79.52, शिवपुरी में 78.83, सीधी में 69.73, सिंगरौली में 74.43, टीकमगढ़ में 75.28, उज्जैन में 78.36, उमरिया में 76.57 और विदिशा में 79.20 फीसदी मतदान हुआ है।

    प्रदेश के बालाघाट, डिंडौरी और मंडला जिलों के नक्सल प्रभावित इलाकों में कुछ मतदान केन्द्रों पर दोपहर तीन बजे, जबकि जबकि शेष मतदान केन्द्रों पर शाम छह बजे तक मतदान हुआ। फिलहाल सभी मतदान केन्द्रों से आंकड़े नहीं आ पाए हैं, इसीलिए मतदान अभी और बढ़ सकता है। मतदान समाप्ति के बाद मतदान दलों द्वारा कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान सामग्री जिला मुख्यालय पर बनाए गए स्ट्रांग में जमा कराने का काम देर रात तक चलता रहा।

    Share:

    Maldives: मोहम्मद मुइज्जू ने मालदीव के नए राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली

    Sat Nov 18 , 2023
    माले (Male)। मालदीव (Maldives) के आठवें राष्ट्रपति (eighth President) के रूप में इंजीनियर से नेता (Engineer-turned-politician) बने मोहम्मद मुइज्जू (Mohammed Muizzu) ने शुक्रवार को शपथ ग्रहण किया। इस अवसर पर भारत के केंद्रीय मंत्री किरेन रीजीजू समेत कई विदेशी हस्तियों की मौजूदगी रही। मुइज्जू (45) ने ‘रिपब्लिकन स्क्वैयर’ पर आयोजित ‘पीपल्स मजलिस’ की विशेष सभा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved