भोपाल। मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव [Madhya Pradesh Assembly Elections] में अब ‘कबूतर’ दौड़ाए जाएंगे, जो आपको चुनाव से जुड़ी पल-पल की खबर देंगे। चुनाव आयोग [election Commission] ने तो बकायदा इन ‘कबूतरों ’ की ड्यूटी [duty] भी लगा दी है। पुराने जमाने में कबूतर खबरों को एक से दूसरी जगह पहुंचाने के काम भी आते थे, लेकिन ये नए जमाने के कबूतर हैं, जो आसमान में उडक़र नहीं बल्कि जमीन पर दौड़ [race] लगाकर खबरों को एक से दूसरी जगह पहुंचाएंगे और अपको चुनाव से जुड़ी पल-पल की जानकारी भी देंगे।
दरअसल, चुनाव आयोग ने एक तोड़ निकाला है, जिसमें विधानसभा चुनाव के दौरान ऐसे मतदान केंद्र, जहां मोबाइल नेटवर्क तक नहीं हैं, वहां पुराने कबूतर वाला पैटर्न अपनाते हुए रनर अथवा धावकों को तैनात किया है, जो मतदान केंद्र से दौड़ लगाकर ऐसे स्थान पर जाएंगे मोबाइल नेटवर्क आता हो और अपने मोबाइल से मतगणना से जुड़ी पल-पल की जानकारी चुनाव आयोग को भेजेंगे। ऐसे मतदान केंद्रों को शेडो एरिया बूथ कहा जाता है।
– यहां-यहां लगाएंगे दौड़
शैडो एरिया बूथ यानी जिन पोलिंग बूथ पर मोबाइल नेटवर्क नहीं है, उनमें आगर मालवा, अलीराजपुर ,अनूपपुर ,अशोकनगर, बालाघाट, बड़वानी, बैतूल ,भिंड, भोपाल बैरसिया, हुजूर तहसील, बुरहानपुर, छतरपुर ,छिंदवाड़ा, दमोह, दतिया, देवास, धार ,डिंडौरी, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, झाबुआ, कटनी, खंडवा, मंडल, मुरैना, नरसिंहपुर, नीमच, पन्ना रायसेन, रायगढ़, सागर आदि जिलों में आते हैं।
– 17 नवंबर को मतदान
मध्यप्रदेश में 17 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होगा। इस बार 64 हजार 523 मतदान केंद्र बनाए गए हैं, लेकिन इनमें से 464 ऐसे मतदान केंद्र हैं, जहां मोबाइल नेटवर्क तक नहीं हंै, यानी ये शेडो एरिया बूथ हैं। ऐसे में यहां से मतदान के अपडेट को लेकर समस्या होगी और इसी समस्या के निपटने के लिए चुनाव आयोग ने कबूतर पैटर्न वाला तोड़ निकाला है।
– कितने वोटर हैं?
प्रदेश में मतदाताओं की संख्या 5 करोड़ 60 लाख 60 हजार 925 है। इस बार करीब 17 लाख मतदाता बढ़े हैं। कुल मतदाताओं में पुरुष मतदाता 2 करोड़ 88 लाख 25 हजार 607 और महिला मतदाताओं की संख्या 2 करोड़ 72 लाख 33 हजार 945 है, जबकि,थर्ड जेंडर 1373 हैं। रक्षा सेवा के मतदाता 75 हजार 304 हैं, इनमें 6 लाख 53 हजार 640 वरिष्ठ मतदाता, 5 लाख 5 हजार 146 दिव्यांग मतदाता और 99 एनआरआई हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved