भोपाल। मध्य प्रदेश की शिवराज सरकार (Shivraj government of Madhya Pradesh) और प्रशासन के साथ समाज के मिल रहे सहयोग से राज्य में निरंतर कोरोना (Continuous corona in state) के संक्रमितों के मामलों में कमी आ रही है। साढ़े सात करोड़ से अधिक जनसंख्या वाला प्रदेश अब संक्रमण की दृष्टि से देश में 16वें स्थान पर आ गया है। यहां संक्रमित संख्या घटकर पांच हजार से नीचे आ गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान 4952 नए प्रकरण आए हैं। वहीं, इस अवधि में 9746 मरीज स्वस्थ हुए हैं। एक्टिव प्रकरण 72725 हैं। साप्ताहिक पॉजिटिविटी रेट नौ प्रतिशत रह गई है तथा बुधवार की पॉजिटिविटी 6.4 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इस संबंध में अधिकारियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj government of Madhya Pradesh) को गुरुवार को निवास से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश में कोरोना की स्थिति एवं व्यवस्थाओं की समीक्षा करने के दौरान विस्तार से बताया गया है। अधिकारियों ने बताया कि प्रदेश के तीन जिलों में 200 से अधिक नए प्रकरण तथा नौ जिलों में 100 से अधिक नए प्रकरण आए हैं। इंदौर में 1072, भोपाल में 693, जबलपुर में 336, उज्जैन में 197, सागर में 187, रतलाम में 162, रीवा में 158, ग्वालियर में 135 तथा शिवपुरी जिले में 102 नए प्रकरण आए हैं।
भोपाल में भी प्रकरण लगभग स्थिर
भोपाल जिले की समीक्षा में पाया गया कि यहां भी पिछले कुछ दिनों से 650 से 700 के बीच प्रकरण आ रहे हैं। इससे यह प्रतीत होता है कि कुछ क्षेत्रों में संक्रमण की चेन नहीं टूटी है। एरिया स्पेसिफिक रणनीति बनाकर कार्य किया जाए तथा संक्रमण की चेन तोड़ी जाए।
40 जिलों में 10% से कम पॉजिटिविटी
प्रदेश के नौ जिलों में पांच प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है, वहीं 40 जिलों में 10 प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है। गुना, छिंदवाड़ा, भिंड, बड़वानी, अशोकनगर, बुरहानपुर, झाबुआ, खंडवा, अलीराजपुर में पांच प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है तथा इन जिलों सहित जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी, दमोह, होशंगाबाद, शहडोल, मंदसौर, सतना, धार, बालाघाट, रायसेन, देवास, मुरैना, कटनी, उमरिया, राजगढ़, शाजापुर, विदिशा, छतरपुर, मंडला, सिंगरौली, आगर-मालवा, सिवनी, डिण्डौरी, दतिया, श्योपुर, नरसिंहपुर, हरदा, टीकमगढ़, निवाड़ी तथा नीमच में 10 प्रतिशत से कम साप्ताहिक पॉजिटिविटी है।
20 हजार 856 मरीजों का नि:शुल्क इलाज
प्रदेश में कोविड के 21 हजार 495 मरीजों का नि:शुल्क इलाज किया जा रहा है। इनमें से 12 हजार 643 का शासकीय अस्पतालों में, 2260 का अनुबंधित अस्पतालों में तथा 5953 मरीजों का मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना के अंतर्गत सम्बद्ध निजी अस्पतालों में इलाज चल रहा है। मुख्यमंत्री कोविड उपचार योजना में मरीजों के इलाज पर शासन द्वारा आज कीस्थिति में 7 करोड़ 45 लाख 55 हजार 850 रूपए व्यय हुआ।
नकली दवाओं, कालाबाजारी पर 72 लोगों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण
प्रदेश में नकली रेमडेसिविर बेचने वालों, कालाबाजारी करने वाले 72 व्यक्तियों के विरूद्ध आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं। इसके अलावा अधिक शुल्क लिए जाने पर अस्पतालों के विरूद्ध कार्रवाई की गई है। कुल 265 प्रकरणों में कार्रवाई करते हुए मरीजों के परिजनों को एक करोड़ नौ लाख रूपए की राशि वापस दिलाई गई है।
ग्रामीण क्षेत्रों में 2.9 प्रतिशत पॉजिटिविटी
किल कोरोना अभियान के अंतर्गत प्रदेश की 80 प्रतिशत ग्रामीण जनता का सर्वे किया जा चुका है। आज की स्थिति में 3075 टैस्ट में से 237 प्रकरण पॉजीटिव आए हें। आज ग्रामीण क्षेत्रों की पॉजिटिविटी 2.9 प्रतिशत है। शहरी क्षेत्रों में आज 4.1 प्रतिशत पॉजिटिविटी आई है।