मुंबई। बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित का आज जन्मदिन है। 15 मई 1967 को मुंबई में जन्मी माधुरी ने तीन साल की उम्र से ही कथक सीखना शुरू कर दिया था। कई हिट फिल्में का हिस्सा रहीं माधुरी दीक्षित के देश ही नहीं विदेश में भी दीवाने हैं। अपने करियर की बुलंदियों पर पहुंचीं माधुरी ने 17 अक्टूबर 1999 को श्रीराम नेने से शादी कर सबको चौंका दिया था और फिर फिल्मी दुनिया को भी अलविदा कह दिया। शादी के बाद माधुरी यूएस चली गईं और उनकी जिंदगी एकदम बदल गई।
17 साल की उम्र में मिली ‘अबोध’
माधुरी ने अंधेरी के डिवाइन चाइल्ड हाई स्कूल में पढ़ाई की है। इसके बाद विले पार्ले (मुंबई) के साथे कॉलेज में दाखिला लिया, जहां उन्होंने बीएससी में माइक्रोबायोलॉजी का अध्ययन किया। हालांकि, छह महीने बाद ही उन्होंने पढ़ाई छोड़कर फिल्मों में आने का फैसला किया। 1967 में माधुरी दीक्षित ने 17 साल की उम्र में राजश्री की फिल्म ‘अबोध’ से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन यह फिल्म असफल साबित हुई। इसके बाद माधुरी ने कई फिल्मों में काम किया और धीरे-धीरे लोगों के दिलों पर छा गईं। लेकिन अचानक ही डॉ. नेने और माधुरी ने शादी कर ली और वह यूएस में रहने लगीं।
पार्टी में हुई डॉ.नेने से मुलाकात
एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी ने बताया था उनकी और डॉ. नेने की मुलाकात संयोग से उनके भाई की पार्टी में हुई थी। श्रीराम नेने को माधुरी के स्टारडम बारे में कोई अंदाजा नहीं था और न ही उन्होंने माधुरी की कोई फिल्म देखी थी। यहीं वजह थी कि माधुरी श्रीराम नेने के प्यार में पड़ गईं, क्योंकि नेने की माधुरी और बॉलीवुड इंडस्ट्री को लेकर पहले से कोई धारणा नहीं थी। दोनों अक्सर पहाड़ों पर बाइक राइड के लिए जाते थे और ऐसे ही दोनों ने डेटिंग शुरू की और फिर शादी कर ली।
शादी के बाद बदली जिंदगी
एक इंटरव्यू के दौरान माधुरी दीक्षित ने बताया था कि शादी के बाद उनकी जिंदगी एकदम बदल गई थी। उन्होंने कहा कि, ‘मैं एक सुरक्षित वातावरण में पली बली थी। मेरे माता-पिता सेट पर भी मेरे साथ आते थे। ऐसे में जब शादी हुई तो सारी जिम्मेदारी मुझपर आ गई। पहले जहां सेट मेरे आसपास 20 लोग रहते थे, तो वहीं अमेरिका में सब कुछ खुद करना होता था।’ उन्होंने बताया था कि जब भी उन्हें जरूरत महसूस होती थी तो उनका मां या सास वहां आ जाती थीं।
2007 में किया कमबैक
शादी के बाद माधुरी ने अपने करियर को पीछे छोड़ परिवार को तवज्जो दी और जब तक उनके दोनों बेटे बड़े नहीं हो गए वह फिल्मों से दूर ही रहीं। इसके बाद 2007 में माधुरी ने एक बार फिर ‘आजा नचले’ से बड़े पर्दे पर कमबैक किया, लेकिन फिल्म को बढ़िया रिस्पांस नहीं मिला। इसके बाद वह कई फिल्मों और टीवी शोज को जज करती हुई नजर आईं। हाल ही में वह ‘द फेम गेम’ सीरीज में नजर आईं और अब जल्द ‘मजा मा’ वेब शो में नजर आएंगी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved