अभिनेत्री माधुरी दीक्षित अपनी आगामी फिल्म मराठी फिल्म ‘पंचक’ के लिए पूजा-अर्चना करने और बप्पा का आशीर्वाद लेने के लिए अपने पति डॉक्टर श्रीराम नेने और बेटों अरिन-रयान के साथ प्रभादेवी स्थित सिद्धिविनायक मंदिर पहुंचीं। बाप्पा का आशीर्वाद लिया।
उल्लेखनीय है कि माधुरी दीक्षित ने आगामी मराठी फिल्म ‘पंचक’ के लिए निर्माता के रूप में एक नई भूमिका में कदम रखा है। फिल्म का आधिकारिक ट्रेलर 12 दिसंबर, 2023 को माधुरी के यूट्यूब चैनल पर जारी किया गया था। राहुल अवाटे और जयंत जथार की निर्देशित और लिखित फिल्म में प्रभावशाली कलाकारों की टोली है। फिल्म में आदिनाथ कोठारे, दिलीप प्रभावलकर, भारती आचरेकर, आनंद इंगले, तेजश्री प्रधान, सतीश अलेकर, नंदिता पाटकर, सागर तलशिकर, संपदा कुलकर्णी, आशीष कुलकर्णी, दीप्ति देवी, विद्याधर जोशी, गणेश मयेकर और आरती वडगबलकर प्रमुख भूमिकाओं में हैं। यह विशेष रूप से 5 जनवरी, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। कोंकण की सुरम्य पृष्ठभूमि पर आधारित, ‘पंचक’ डार्क कॉमेडी की शैली पर आधारित है, जो अंधविश्वास और मृत्यु के भय के विषयों पर आधारित है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved