img-fluid

माधुरी दीक्षित ने रेंट पर लिया आलीशान घर, किराया इतना कि दांतों तले दबा लेंगे उंगली

March 22, 2022

नई दिल्ली: धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) एक सदाबहार एक्ट्रेस हैं. माधुरी ने हर उम्र में इंडस्ट्री में काम किया है और नाम कमाया है. भले ही एक्ट्रेस आज 54 साल की हो गई हों लेकिन इस उम्र में भी वो लोगों का दिल धड़का देती हैं. हाल ही में उनकी वेब सीरीज रिलीज हुई, जिसमें लोगों ने उनकी एक्टिंग का जादू एक बार फिर देखा. लेकिन आज हम आपको एक्ट्रेस के बारे में ऐसी बात बताने जा रहे हैं जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे.

माधुरी ने किराए पर लिया घर
बॉलीवुड एक्ट्रेस माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) ने मुंबई में अपना नया आशियाना (madhuri dixit new house) बनाया है, जोकि 5500 स्कवॉयर फीट में फैला हुआ है. ये मुंबई के पॉश इलाके वर्ली में 29वें फ्लोर पर है, जहां से सनसेट और सनराइज का खूबसूरत नजारा दिखता है. रात में ‘सपनों की नगरी’ की अलग ही छटा दिखती है. सबसे खास बात कि यहां से समंदर का शानदार नजारा भी ठीक सामने दिखाई देता है. रिपोर्ट्स की मानें तो माधुरी दीक्षित ने ये घर लीज पर लिया है, जिसका हर महीने का रेंट 12.5 लाख रुपये है. इस घर को आर्किटेक्ट अपूर्वा मेहता ने सिर्फ 45 दिनों में तैयार किया है. उन्होंने कड़ी मेहनत से इसकी सूरत ही बदल दी. घर का सारा डिजाइन माधुरी और उनके पति श्रीराम नेने के मन मुताबिक है.


माधुरी का वीडियो वायरल
माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) का एक वीडियो इन दिनों वायरल हो रहा है, जिसमें वो जैकी श्रॉफ के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. दोनों साल 1991 में आई फिल्म ‘100 डेज’ के ‘सुन बेलिया शुक्रिया मेहरबानी’ गाने पर झूमते देखे गए. माधुरी दीक्षित ने पोस्ट पर जैकी श्रॉफ को टैग किया और वीडियो को कैप्शन दिया, ‘जैकी श्रॉफ के साथ 100 दिनों से इस पेप्पी नंबर के साथ रील बनाने में बहुत अच्छा समय लगा. पूरी तरह से सेट पर आग लगा दी.’

फेम गेम में आई थीं नजर
वर्कफ्रंट की बात करें तो माधुरी दीक्षित (Madhuri Dixit) हाल ही में वेब सीरीज ‘द फेम गेम’ में नजर आई थीं, जिसमें उन्होंने अनामिका नाम की एक्ट्रेस का रोल निभाया, जो कहने को तो बहुत बड़ी स्टार है, लेकिन उसकी जिंदगी में सबकुछ ठीक नहीं है. इसमें माधुरी के अलावा संजय कपूर, मानव कौल, गगन अरोड़ा सहित कई स्टार्स हैं. ये वेब शो नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.

Share:

गरीब बच्चों को गिड़गिड़ाता देख पसीजा इस एक्ट्रेस का दिल, किया ये काम

Tue Mar 22 , 2022
नई दिल्ली: बीते कुछ दिनों से बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नाडींज (Jacqueline Fernandez) का नाम ठग सुकेश चंद्रशेखर के साथ खूब उछला. यहां तक कि एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर किसी भी तरह की खबर को लेकर एक आधिकारिक बयान भी जारी किया. मनी लॉन्ड्रिंग केस में आने के बाद जैकलीन का एक और वीडियो चर्चा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved