मुंबई (Mumbai)। बॉलीवुड अभिनेत्री माधुरी दीक्षित (Bollywood actress Madhuri Dixit) ने आगामी लोकसभा चुनाव (contesting Lok Sabha elections) लड़ने की अटकलों पर विराम (End to speculations) लगा दिया है। माधुरी ने खुद चुनाव लड़ने संबंधी चर्चाओं को खारिज करते हुए कहा कि उनकी राजनीति में रुचि नहीं है। धक-धक गर्ल के रूप में मशहूर अभिनेत्री ने एक मराठी न्यूज चैनल से बातचीत करते हुए कहा कि चुनाव लड़ने की मेरी इच्छा नहीं है, यह दूसरों की इच्छा है।
उन्होंने कहा, हर चुनाव के दौरान कहीं न कहीं से चुनाव लड़ने मेरे चुनाव लड़ने की खबरें आती है, लेकिन राजनीति मुझे पसंद नहीं है। वर्ष 2024 की प्राथमिकता सूची में ‘पंचक’ सिनेमा है। यह फिल्म अगर सफल होती है तो मेरा सिनेमा में काम करने का उत्साह बना रहेगा। साथ ही, स्वास्थ्य देखभाल यानी हेल्थकेयर संबंधित काम करना चाहती हूं। बता दें कि माधुरी के लोकसभा चुनाव में उतरने की अटकलें लगाई जा रही थी।
बता दें, माधुरी दीक्षित नवंबर में क्रिकेट विश्व कप में भारत और न्यूजीलैंड के सेमीफाइनल मैच के दौरान महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार के साथ नजर आईं। इसके बाद से अटकलें लगाई जाने लगी थीं कि माधुरी राजनीति में एंट्री कर सकती हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved