• img-fluid

    MIRZAPUR की माधुरी भाभी ने पत्थरों के बीच डाली शानदार तस्वीर

  • December 10, 2020

    मिर्जापुर वेब सीरीज के दूसरे सीजन में उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री (UP CM) की भूमिका में नजर आईं ईशा तलवार (Isha Talwar) इस समय सोशल मीडिया पर भी काफी पॉप्युलर हो गई हैं। मिर्जापुर में मुन्ना भैया की पत्नी माधुरी के किरदार में नजर आईं ईशा तलवार ने एक नई तस्वीर इंस्टाग्राम पर डाली है, जिसे फैन्स काफी पसंद कर रहे हैं।

    वायरल हो रही फोटो में ‘माधुरी भाभी’ लिखा है, ‘इश बैरी पिया पत्थर बड़ा बेदर्दी।’ उनकी इस तस्वीर को काफी लोग पसंद कर रहे हैं और हॉटेस्ट सीएम बता रहे हैं। अकसर वह अपनी शानदार तस्वीरें इंस्टाग्राम पर डालती रही हैं। पिछले ही दिनों उन्होंने आलू के खेत से एक तस्वीर डाली थी। इस तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था, ‘आलू के खेत में।

    बता दें कि, मिर्जापुर के सीजन-2 में उत्‍तरप्रदेश के मुख्‍यमंत्री के उनके किरदार को बेहद पसंद किया गया था। सीरीज में वह यूपी के सीएम की विधवा बेटी के तौर पर नजर आती हैं, जो बाद में कालीन भैया के बेटे मुन्ना भैया से शादी कर लेती हैं। पिता के निधन के बाद उनके चाचा जेपी यादव सीएम बनते हैं, लेकिन अंत में उन्हें हटाकर माधुरी यादव सीएम की कुर्सी संभालती हैं।

     

    View this post on Instagram

     

    A post shared by Isha Talwar (@talwarisha)

    सीरीज में ईशा तलवार के डायलॉग्स की भी काफी सराहना की गई है। मलयाली सिनेमा से अपने करियर की शुरुआत करने वालीं ईशा तलवार को इस सीरीज के चलते काफी चर्चा मिली है। मॉडलिंग से करियर शुरू करने वालीं ईशा तलवार अब तक रीजनल सिनेमा का ही हिस्सा थीं। ईशा तलवार ने मलयाली फिल्मों के जरिए अपने करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने हिंदी फिल्मों का रुख किया था और गिन्नी वेड्स सन्नी, कामयाब जैसी हिंदी फिल्मों में ऐक्टिंग की थी।

    यही नहीं रिश्ते सीरियल में भी नजर आई थीं, हालांकि उन्हें सबसे बड़ा ब्रेक मिर्जापुर वेब सीरीज में ही मिला है। इस सीरीज में उनके काम को काफी सराहना मिली है। हालांकि इससे पहले वह परछाईं वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं।

    Share:

    मोदी सरकार ने दिया 15 हजार से कम सैलेरी कमाने वालों को दिया ये बड़ा तोहफा

    Thu Dec 10 , 2020
    नई दिल्ली। मोदी सरकार ने हल ही मे 15 हजार से कम सैलेरी कमाने वालों के लिए एक बड़ा तोहफा दिया है। ये तोहफा लोगो को ‘आत्मनिर्भर भारत रोजगार योजना’ के तहत दिया जायेगा। और आगे कहा की 1 अक्टूबर 2020 से 30 जून 2021 तक कंपनियों और अन्य ईकाईयों द्वारा रखे जाने वाले नए […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved