ड्रेनेज लाइन के कारण बंद पड़ा था रोड, जब नया चेम्बर मजबूत होगा तभी निकलेगी बसें
इन्दौर। पुरानी ड्रेनेज लाइन बदलने के कारण मधुमिलन चौराहे से छोटी ग्वालटोली के बीच चल रहा काम समाप्त होने के बाद कल सड़क को आम वाहनों के लिए आवागमन के लिए खोल दिया गया है, लेकिन बसों की एंट्री अभी बंद ही रखी गई है। बताया जा रहा है कि अभी जहां काम हुआ था, उसे थोड़े दिन तक बंद रखना होगा, ताकि वह फिर से धंसे नहीं। एक बार वह धंस चुका है और ठेकेदार के एक कर्मचारी की भी यहां दुर्घटना में मौत हो चुकी है।
पिछले एक महीने से यहां काम चल रहा था। ड्रेनेज लाइन बदलकर यहां चेम्बर बनाया गया और उसे बंद कर दिया गया तो वहां से बड़े वाहन निकलने लगे और उसके कारण चेम्बर और लाइन टूट गई थी। उसके बाद फिर गड्ढा खोदा गया और नया चेम्बर बनाकर लाइन डाली गई। लाइन में पानी के फ्लो के कारण यह रास्ता भी बंद करना पड़ा था। कल रास्ता तो चालू कर दिया गया है, लेकिन बस और बड़े वाहनों की एंट्री अभी बंद कर रखी है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved