अभी बदहाल है चौराहा, रोटरी के आसपास से लेकर लैफ्ट टर्न भी चौड़े होंगे
इंदौर। शहर (indore city) के कई चौराहों को संवारने और उनके लैफ्ट टर्न (left turn) चौड़े करने का सिलसिला जारी है। करीब एक दर्जन चौराहों पर काम शुरू किए गए थे, जिनमें से अधिकांश पूरे हो गए हैं। अब निगम मधुमिलन चौराहे (Madhumilan Chauraha) को संवारने का काम शुरू करने जा रहा है। इसमें लैफ्ट टर्न से लेकर सौंदर्यीकरण के कई कार्य किए जाएंगे। अग्रसेन चौराहा, व्हाइट चर्च चौराहा, रसोमा चौराहा और नवलखा चौराहे के साथ-साथ लसूडिय़ा, देवासनाका चौराहा को संवारा जा चुका है। कई जगह अंतिम दौर के कार्य शेष है।
नगर निगम (Nagar Nigam) द्वारा आज मधुमिलन चौराहे को संवारने केभी टेंडर जारी किए गए हैं। इसमें सवा चार करोड़ (4 crores) की लागत से पूरे चराहे को संवारा जाएगा और वहां अलग-अलग स्थानों के लैफ्ट टर्न चौड़े किए जाएंगे। शहर का सबसे बड़ा चौराहा मधुमिलन जहां दवा बाजार से लेकर आरएनटी मार्ग, एमवाय, छावनी, सरवटे और ग्वालटोली की सडक़ों से होकर बड़े पैमाने पर वाहन चालक दिनभर गुजरते हैं। फिलहाल चौराहा बदहाल है और वाहन चालक कहीं से भी किसी भी मार्ग पर वाहन से गुजरते हुए निकलते हैं। इसी के चलते वहां पुलिसकर्मियों की तैनाती बनी रहती है।
अधिकारिोयं के मुताबिक अब मधुमिलन चौराहे से दवा बाजार और अन्य स्थानों के लैफ्ट टर्न चौड़े करने के साथ-साथ वहां सौंदर्यीकरण केकार्य कर चौराहे को संवारा जाएगा। इसके साथ ही वहां बनी रोटरी के हिस्से को छोटा करने के लिए अधिकारयों की टीम निरीक्षण कर निर्णय लेगी। बारिश बाद वहां टेंडर प्रक्रिया पूरी करते ही काम शुरू कराने की कोशिश चल रही है।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved