img-fluid

मधुबाला की बहन ने बताया आखिरी वक्त में किशोर कुमार ने क्यों बना ली थी दूरी? जानिए

  • April 14, 2025

    मुंबई। हिंदी सिनेमा जगत में बहुत कम लोग ऐसे रहे जो बहुत कम वक्त में ही सफलता के शिखर पर पहुंचे। मधुबाला (Madhubala) उनमें से एक थीं। उनकी जिंदगी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं थी। मधुबाला (Madhubala) की जिंदगी जितनी सफल थी, उतनी ही दर्द से भरी भी। उन्हें देखकर कोई यकीन नहीं सकता था कि इस खूबसूरत और मुस्कुराते हुए चेहरे के पीछे इतना दर्द भरा होगा। मधुबाला के निधन के इतने सालों बाद आज पहली बार उनकी बहन, मधुर भूषण ने खुलासा किया कि कैसे एक घातक बीमारी ने उन्हें धीरे-धीरे अंदर से खा लिया, और जब इसका पता चला, तब तक बहुत देर हो चुकी थी।

    होती थी खून की उल्टियां
    मधुबाला की बहन, मधुर भूषण ने फिल्मफेयर को अपना इंटरव्यू दिया। इस दौरान मधुर ने बताया, ‘मधुबाला की बीमारी का पहला लक्षण साल 1954 में तब सामने आया, जब अभिनेत्री बहुत दिन हुए की शूटिंग कर रही थीं। एक दिन, अभिनेत्री, जो केवल 20 साल की थी, अपने दांत ब्रश कर रही थी तभी उन्हें उसी समय खून की उल्टी होने लगी। उनकी हालत देखकर चिंतित दिलीप कुमार ने तुरंत मशहूर डॉ. रुस्तम जल वकील को मुंबई से बुलवाया। टेस्ट के बाद डॉ. रुस्तम ने एक चौंकाने वाली बात बताई कि मधुबाला को वेंट्रिकुलर सेप्टल दोष था या आम भाषा में कहें तो दिल में छेद था।’



    बीमारी को नहीं लिया गंभीरता से
    मधु ने आगे अपनी बहन की सुंदरता को याद करते हुए कहा, ‘दांत साफ करते समय वह खून थूकती थी। दिलीप साहब मुंबई से डॉ. रुस्तम जल वकील के साथ आए। उन्होंने निदान किया कि उनके दिल में छेद है। आपा बहुत स्वस्थ और सुंदर दिख रही थीं। उन्हें इस पर यकीन करना मुश्किल लगा और दूसरों को भी। उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। वह काम करती रही और कई फिल्में साइन कीं।’

    दुनिया से छुपाया बीमारी
    उन्होंने बताया, ‘मधुबाला को उस समय बीमारी का पता चला जब वह अपने करियर के शिखर पर थीं। उस वक्त उनके पास एक नहीं बल्कि कई प्रोजेक्ट्स थे। वो करियर में रुकना नहीं चाहती थीं। उन्होंने दुनिया से अपनी गंभीर बीमारी को छिपाते हुए काम करते रहने का फैसला किया। मधुबाला ने बीमारी के बावजूद खुद को पूरी तरह से काम में डुबो दिया। इस दौरान उन्होंने ‘मुगल-ए-आजम’ में ‘अनारकली’ जैसी कई फिल्मों की शूटिंग पूरी की। कई बार वो सेट पर बेहोश जो जाती थीं, लेकिन इस मानसिक की कीमत उन्हें चुकानी पड़ी। दिलीप कुमार के साथ हुए झगड़े से उनका स्वास्थ्य और दिल टूटना उन पर भारी पड़ने लगा।’

    अंत में ऐसी हो गई थी मधुबाला की हालत
    मधुर ने कहा, ‘चूंकि उनकी तबीयत ठीक नहीं थी, इसलिए अब्बा ने कहा कि अभी शादी मत करो, देखो डॉक्टर क्या कहता है। लेकिन 1960 में उनकी शादी हो गई। किशोर भैया उन्हें करीब 10 दिन बाद लंदन ले गए। डॉक्टरों ने कहा, ‘उसका दिल खत्म हो गया है और वह दो साल से ज़्यादा नहीं जी पाएगी। जिस दिन उनकी तबीयत बिगड़ने लगी… उन्हें बहुत ज्यादा ब्लीडिंग हो रही थी। अब्बा ने किशोर कुमार को बुलाया। वे एक शो के लिए जा रहे थे। अब्बा ने कहा, ‘जाना कैंसल कर दो, किशोर! वह ज्यादा दिन नहीं टिकेगी।’ वे आए। वह सिंक कर रही थी, बेहोश थी, आंखें बंद थीं।’

    किशोर कुमार से की शादी
    मधुर ने कहा, ‘साल 1960 में, बीमार मधुबाला ने अपने पिता की चेतावनियों और डॉक्टरों की सलाह के खिलाफ जाकर महान गायक किशोर कुमार से शादी कर ली। शादी के सिर्फ दस दिन बाद किशोर उन्हें इलाज के लिए लंदन ले गए। हालांकि, तब तक बहुत देर हो चुकी थी; डॉक्टरों ने बताया कि मधुबाला का दिल ठीक नहीं हो सकता और उनके पास जीने के लिए मुश्किल से दो साल बचे हैं।’

    किशोर ने आखिरी वक्त में दूरी बनानी शुरू कर दी थी
    मधुर ने बताया, ‘शादी के कुछ समय बाद तक ही किशोर कुमार ने मधुबाला का साथ दिया, लेकिन फिर उन्होंने उनसे दूरी बनानी शुरू कर दी। ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि वह उनसे भावनात्मक रूप से बहुत अधिक जुड़ना नहीं चाहते थे, क्योंकि उन्हें पता था कि उनकी हालत गंभीर है। किशोर ने उन्हें उनके पारिवारिक घर पर छोड़ दिया। मधुबाला के दिन अकेले ही बीतते थे, ऑक्सीजन सिलेंडर, बेहोशी के दौरे और लगातार खून की खांसी के दौरों के साथ।’

    Share:

    Ambedkar Jayanti: राष्ट्रपति मूर्मू, पीएम नरेंद्र मोदी ने किया नमन, प्रधानमंत्री बोले-आंबेडकर के सिद्धांत आत्मनिर्भर भारत को गति देंगे

    Mon Apr 14 , 2025
    नई दिल्ली. डॉ. भीमराव आंबेडकर (Dr. Bhimrao Ambedkar) की जयंती (Jayanti) के अवसर पर सोमवार को संसद भवन (Parliament House) परिसर में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि आंबेडकर के सिद्धांत और विचार […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved