इंदौर (Indore)। सोशल मीडिया के माध्यम से चुनाव प्रचार करने वाले प्रत्याशियों में मधु वर्मा ने सबसे अधिक खर्चा किया है। 91378 रुपए खर्च कर उन्होंने घर बैठे ही मतदाताओं को लुभाया है। वहीं पिंटू जोशी 29007 रुपए खर्च कर इस मामले में दूसरे नंबर पर, वहीं रीना बौरासी 48781 खर्च कर तीसरे नंबर पर जगह बनाए हुए हैं। बैनर-पोस्टर और अन्य खर्चों के साथ-साथ मतदाताओं को लुभाने और प्रचार करने के लिए 9 विधानसभाओं के प्रत्याशियों ने जहां क्षेत्र में चालीस लाख रुपए तक खर्च किया है, वहीं सोशल मीडिया पर भी प्रचार के लिए दिल खोलकर पैसे लुटाए हैं।
घर बैठे मतदाताओं तक जानकारी पहुंचाने के लिए इस बार प्रत्याशियों ने जहां कम्प्यूटर रिकार्डेड कॉल पहंचाए हैं, वहीं मैसेज और सोशल मीडिया के माध्यम से भी भारी तादाद में प्रचार किया गया है। सबसे ज्यादा 91378 रुपए मधु वर्मा ने खर्च किए हैं। वहीं पिंटू जोशी ने 29007 रुपए का खर्च सोशल मीडिया पर किया है। रीना बौरासी 48781 व सत्यनारायण पटेल 48112 बराबरी कर रहे हैं। गोलू शुक्ला ने अपने क्षेत्र में सबसे अधिक प्रचार फोन कॉल के माध्यम से किया है, जिसके लिए 23543 रुपए का खर्च दर्ज किया गया है। राजा मांधवानी ने 24732 रुपए खर्च किए हैं। संजय शुक्ला इसमें सिर्फ 11973 रुपए खर्च कर पाए हैं। वहीं सबसे कम खर्चा अखिलेश शाह व अंतरसिंह दरबार का रहा है। अखिलेश शाह ने 2394 रुपए व अंतरसिंह दरबार ने 3290 रुपए ही खर्च किए हंै। वहीं जीतू पटवारी ने 6697 रुपए सोशल मीडिया पर खर्च किए हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved