राऊ विधानसभा में बिखरेगा भाजपा का ‘मधु’ या फिर चलती रहेगी जीतू की?
जिराती के समय हुई साढ़े 18 हजार की हार को पिछले चुनाव में साढ़े पांच हजार पर ले आए थे मधु वर्मा
इंदौर। भाजपा (BJP) ने अपनी नीति से अलग हटकर जिस तरह से कल उम्मीदवारों की पहली सूची घोषित कर दी, उससे आगे जाकर क्या समीकरण बनेंगे ये तो वक्त ही बताएगा, लेकिन इंदौर जिले की राऊ विधानसभा (Rau VIdhansabha) की बात की जाए तो मधु वर्मा (Madhu Verma) इस बार जीत का दावा कर रहे हैं। पिछली बार मात्र साढ़े पांच हजार वोटों से पीछे रहे वर्मा इस बार 1 लाख वोटों से जीतने का दावा कर रहे हैं। वहीं इस सीट से विधायक और 18 महीने के मंत्री रहे जीतू पटवारी (Jitu Patwari) अपनी जीत की बात पर कायम हैं। वे जीत के आंकड़े तो नहीं बता रहे हैं, लेकिन उनका कहना है कि राऊ विधानसभा से जीतेगा तो जीतू ही। भाजपा उम्मीदवार मधु वर्मा और राऊ से कांग्रेस के संभावित उम्मीदवार माने जा रहे जीतू पटवारी ने कुछ इस अंदाज में अपनी बात कही…
पिछली बार कांग्रेस ने झूठ बोलकर लोगों के वोट बटोरे। राऊ में भी यही हुआ और भोले-भाले किसानों को कर्जमाफी के नाम पर बरगलाया गया। इसी चक्कर में राऊ विधानसभा जीतू पटवारी जीत ले गए, लेकिन इस बार जनता भी इनका झूठ समझ चुकी है। भाजपा परिवार ने दूसरी बार मुझे यहां से मौका दिया है और इस बार साढ़े पांच हजार की हार-जीत के अंतर को कम करके हम कांग्रेस से कहीं अधिक वोटों से जीतेंगे, क्योंकि कई कालोनियों में वोट बढ़े हैं। सबसे ज्यादा फायदा हमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की योजनाओं का मिलेगा। जिस तरह से प्रदेश में लाड़ली बहनाओं, लक्ष्मियों और किसानों को दी जाने वाली राशि बढ़ाई गई है, उसका पूरा फायदा भाजपा को मिलेगा। राऊ विधानसभा से पिछली बार हारने के बाद भी मैं सक्रिय रहा और अब राऊ विधानसभा में 4 फ्लायओवर बन रहे हैं। कई बड़ी सडक़ें बन रही हैं, जो जल्द तैयार हो जाएंगी। महापौर चुनाव में हमने यहां 32 हजार वोटों से जीत हासिल की थी और इस बार भाजपा यहां 1 लाख वोटों से जीतेगी। कांग्रेस जो योजना लाई थी, उसे भी आम लोगों ने समझ लिया है और वे इस बार इनके बहकावे में नहीं आएंगे।
(जैसा भाजपा प्रत्याशी मधु वर्मा ने कहा)
मधु वर्मा मेरे पिताजी से दो साल बड़े हैं और राजनीति में डिसेंट आदमी हैं। भाजपा के वरिष्ठ नेता हैं और अनुभवी भी हैं। उन्हें मैं हलके में नहीं लेना चाहता, लेकिन मैंने भी 20 साल राऊ विधानसभा के लोगों की सेवा की है। एक परिवार के बेटे की तरह अभी तक उनकी सेवा करते आ रहा हूं। राजनीति में हारने का तो कोई बोलेगा नहीं। मैं आंकड़े नहीं बोलता, लेकिन इस बार जीत की गिनती 50 हजार से चालू होगी। मैंने विपक्ष में रहते हुए भी राऊ में सडक़ों का जाल बिछवाया। 18 महीने की सरकार में कई विकास कार्य राऊ विधानसभा में स्वीकृत कराए और आप देखोगे कि ग्रामीण विधानसभाओं में राऊ सबसे विकसित विधानसभा है। मैंने तीन स्तर पर घोषणा पत्र बनवाए थे। एक गांव का, दूसरा योजना का और तीसरा पूरे राऊ का। तीनों पर ही 100 प्रतिशत काम किया। मैंने अपनी संस्था के माध्यम से व्यक्तिगत रूप से 20 हजार से अधिक हितग्राही बनाए हैं और मेरा परिवार जो काम देता है, उसे पूरा करता हूं। मधु वर्मा मेरे लिए कोई चुनौती नहीं हैं, फिर भी मैं किसी को हलके में नहीं लेता। चाहे कुछ भी हो जाए, इस बार भी मैं जीतूंगा और प्रदेश में हमारी सरकार बनेगी।
(जैसा विधायक जीतू पटवारी ने बताया)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved