इन्दौर। वायरल वीडियो में लिफाफे लेते हैं कैद हुए ट्रांसपोर्ट कमिश्नर मधु बाबू इंदौर में एसपी रहते हैं भी चर्चा में रहे थे यहां उनके बंगले से लाखों रुपयों से भरा सूटकेस चोरी हो गया था
सूत्रों के कुछ सालों पहले मधुबाबू इंदौर में एसपी के रूप में पदस्थ है इस दौरान इंदौर जिले में आरक्षक भर्ती प्रक्रिया चल रही थी इसी दौरान उनकी एसपी बंगले से लाखों रुपए से भरा एक सूटकेस चोरी हो गया था। हालांकि बाद में इस मामले में 300000 की चोरी होने की रिपोर्ट संयोगितागंज थाने में दर्ज करवाई गई थी और चोरी के मामले में उनके बंगले पर ही तैनात एक होमगार्ड सैनिक को गिरफ्तार किया गया था लेकिन इंदौर पुलिस विभाग में यह चर्चा जोरों पर थी कि जो पैसा चोरी हुआ है वह लाखों में है और यह भर्ती के दौरान आया है। हालांकि बाद में मामला केवल चर्चाओं में ही रहा ।
कोई भी सरकार हो मधु बाबू कभी लूप लाइन में नहीं रहे
सूत्रों के अनुसार प्रदेश में किसी भी पार्टी की सरकार रही हो, लेकिन मधु बाबू को इससे कोई फर्क नहीं पड़ा इंदौर में जब वे एसपी बन कर आए थे तो कांग्रेस की सरकार थी, इस दौरान उन्होंने अपना कार्यकाल पूर्ण किया और फिर इंदौर में ही रेलवे रेलवे एसपी बन गए, यही नहीं बाद में वह इंदौर में डीआईजी भी रहे इसके अलावा उज्जैन में डीआईजी आईजी रहे यह कांग्रेस सरकार आई तो फिर उनको ट्रांसपोर्ट कमिश्नर बना दिया गया, लेकिन दूसरे दावेदारों ने उनका खेल बिगाड़ दिया। इसके लिए एक पुराने वीडियो को वायरल किया गया, जिसमें मधुबाबू लिफाफा लेकर उसे सूटकेस में रखते दिखाई दिए वीडियो वायरल होने के बाद उनको तत्काल हटा दिया गया ।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved