img-fluid

माधवनगर, नानाखेड़ा क्षेत्र हाट स्पाट..252 पाजीटिव

January 20, 2022

  • ग्रामीण इलाकों में फिर से 26 नए केस आ गए-पाजीटिव रेट बढ़कर साढ़े 12 प्रतिशत के पार हुआ

उज्जैन। तीसरी लहर में आज तीसरी बार कोरोना के मामलों ने दोहरा शतक लगाया है। इसमें भी आज रिकार्ड नए मरीज पूरे जिले में मिले हैं। 2011 सेम्पलों की जाँच में आज 252 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 26 मामले ग्रामीण इलाकों और तहसीलों में पाए गए हैं। संक्रमण दर भी बढ़कर साढ़े 12 प्रतिशत से ऊपर हो गई है। माधवनगर तथा नानाखेड़ा थाना क्षेत्र अभी भी कोरोना का हाट स्पाट बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के केस दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 10 दिनों से उज्जैन शहर तथा जिलों में रोज 100 से ज्यादा मामले आते रहे हैं।



इनमें 3 बार ऐसा अवसर आया है कि कोरोना के नए मामले 200 से ज्यादा एक ही दिन में सामने आए हैं। एक दिन पहले भी जिले में कोरोना के 217 नए मामले सामने आए थे परंतु आज सुबह जारी स्वास्थ्य बुलेटिन में एक बार फिर रिकार्ड 252 नए केस जारी हुए हैं। इनमें 226 मामले तो उज्जैन शहर के ही हैं। जबकि उज्जैन ग्रामीण इलाके के 11 नए मरीज चिन्हित किए गए हैं। खाचरौद में 6 और तराना में 4 नए मामले और बढ़ गए हैं। इसके अलावा घट्टिया में 2, महिदपुर, बडऩगर, नागदा में एक-एक नया मरीज मिला है। इन्हें मिलाकर अब उपचाररत कुल मरीजों की संख्या बढ़कर पूरे जिले में 1582 तक पहुँच गई है। इनमें से 28 मरीजों को कोविड केयर सेंटर और अस्पतालों में रखकर उपचार किया जा रहा है, जबकि 1554 मरीजों को होम आईसोलेशन में रखा गया है।

अब तक की सबसे ज्यादा संक्रमण दर
आज सुबह आए 252 नए केस के बाद कोरोना पॉजीटिव दर उज्जैन में बढ़कर 12.53 प्रतिशत तक पहुँच गई है। यह दर अब तक की सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण दर है। इसका मतलब यह हुआ कि उज्जैन में अब प्रत्येक 200 व्यक्तियों में से 25 तक कोरोना संक्रमण पहुँच चुका है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोगों को बाजारों में और सतर्क रहना होता तथा कोरोना गाईड लाईन का पालन करना होगा।

Share:

40 दिन में 421 लोग उज्जैन में लौटे विदेशों से

Thu Jan 20 , 2022
ओमिक्रोन संक्रमण की शुरुआत के साथ ही विदेशों में रहने वाले लोग शहर लौटने लगे थे-अभी भी रोजाना 2 से 3 व्यक्ति वतन वापसी कर रहे उज्जैन। तीसरी लहर में शहर में पहला कोरोना का केस 8 दिसंबर को सामने आया था। इसके साथ ही विदेशों में रह रहे शहर के लोग भी वापस लौटने […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved