उज्जैन। तीसरी लहर में आज तीसरी बार कोरोना के मामलों ने दोहरा शतक लगाया है। इसमें भी आज रिकार्ड नए मरीज पूरे जिले में मिले हैं। 2011 सेम्पलों की जाँच में आज 252 नए केस सामने आए हैं। इनमें से 26 मामले ग्रामीण इलाकों और तहसीलों में पाए गए हैं। संक्रमण दर भी बढ़कर साढ़े 12 प्रतिशत से ऊपर हो गई है। माधवनगर तथा नानाखेड़ा थाना क्षेत्र अभी भी कोरोना का हाट स्पाट बना हुआ है। उल्लेखनीय है कि कोरोना के केस दिन ब दिन बढ़ते जा रहे हैं। पिछले 10 दिनों से उज्जैन शहर तथा जिलों में रोज 100 से ज्यादा मामले आते रहे हैं।
अब तक की सबसे ज्यादा संक्रमण दर
आज सुबह आए 252 नए केस के बाद कोरोना पॉजीटिव दर उज्जैन में बढ़कर 12.53 प्रतिशत तक पहुँच गई है। यह दर अब तक की सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण दर है। इसका मतलब यह हुआ कि उज्जैन में अब प्रत्येक 200 व्यक्तियों में से 25 तक कोरोना संक्रमण पहुँच चुका है। स्वास्थ्य अधिकारियों का कहना है कि लोगों को बाजारों में और सतर्क रहना होता तथा कोरोना गाईड लाईन का पालन करना होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved