नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) की मां माधवी राजे सिंधिया (Madhavi Raje Scindia) की तबियत और बिगड़ गयी है. मां की तबीयत ज्यादा बिगड़ने की सूचना मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे (Scindia’s wife Priyadarshini Raje) पहले ही दिल्ली के लिए रवाना हो गई थीं. अब ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे महाआर्यमन सिंधिया रविवार को अपना कार्यक्रम रद्द कर दिया.उनका कोलारस एवं शिवपुरी विधानसभा के ग्रामीण अंचल में जनसंपर्क का कार्यक्रम था. उसे उन्होंने स्थगित कर दिया और वह भी दिल्ली रवाना हो गये हैं.
बता दें राजमाता माधवी राजे का दिल्ली के एम्स में इलाज चल रहा है. इलके पहले 15 फरवरी को भी उनकी तबीयत बिगड़ गई थी. उसके बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया था. जानकारी के अनुसार माधवी राजे सिंधिया के लंग्स में इन्फेक्शन की शिकायत है. इस कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत हो रही है. राजमाता माधवी राजे सिंधिया के बेटे केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया गुना-शिवपुरी लोकसभा सीट से भाजपा के उम्मीदवार हैं.
बता दें 30 अप्रैल को गुना लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहे ज्योतिरादित्य सिंधिया की माताजी राजमाता माधवी राजे सिंधिया की तबियत बिगड़ गई थी. उसके बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया की पत्नी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया दिल्ली रवाना हो गई थीं और अपना दो मई को दौरा निरस्त कर दिया था. इसके बाद से प्रियदर्शनी राजे सिंधिया दिल्ली से अभी तक वापस नहीं लौटी है. इसका मुख्य कारण राजमाता माधवी राजे सिंधिया की बिगड़ी तबियत बताया जा रहा है. रविवार को महाआर्यमन सिंधिया भी दिल्ली रवाना हो गए हैं.
बता दें कि पूर्व केंद्रीय मंत्री और कांग्रेस नेता माधवराव सिंधिया से माधवी राजे सिंधिया का 1966 में शादी हुई थी. माधवराव सिंधिया से शादी से पहले उनका नाम प्रिंसेस किरण राज्यलक्ष्मी देवी था. मराठी परंपरा के अनुसार बाद में बदलकर उनका नाम माधवी राजे रखा गया था. माधवी राजे सिंधिया का संबंध नेपाल राज घराने से है. उनके दादा शमशेर जंग बहादुर राणा नेपाल के प्रधानमंत्री रह चुके थे.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved