img-fluid

अनुपमा में रुपाली गांगुली की माँ का रोल निभाने वाली माधवी गोगटे का निधन

November 22, 2021

मुंबई । अनुपमा में रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की मां का रोल निभाने वाली ऐक्ट्रेस माधवी गोगटे (actress madhavi gogte) का निधन हो गया। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें कोरोना (corona) हुआ था। 21 नवंबर को मुंबई के सेवेन हिल्स अस्पताल मे उन्होंने आखिरी सांस ली। माधवी को सीरियल ‘कहीं तो होगा’ के लिए भी जाना जाता है। रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर मेसेज पोस्ट करके उनको श्रद्धांजलि दी। माधवी की उम्र 58 साल थी। उनकी दोस्त नीलू कोहली ने भी माधवी के लिए इमोशनल मेसेज शेयर किया है।


पहले किया था अनुपमा की मां का रोल
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोरोना के बाद माधवी की हालत गंभीर थी। रुपाली गांगुली ने अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, बहुत कुछ अनकहा रह गया। सद्गति माधवीजी। माधवी ने अनुपमा सीरियल में पहले अनुपमा की मां का रोल निभाया था। बाद में उनकी जगह सविता प्रभुने को ले लिया गया।

दोस्त नीलू कोहली को बात न करने का पछतावा
माधवी की दोस्त नीलू कोहली ने उन्हें श्रद्धांजलि दी है। अपने इंस्टाग्राम पर लिखा है, माधवी गोगटे मेरी प्यारी दोस्ती नहीं… मुझे यकीन नहीं हो रहा कि तुम हमें छोड़कर चली गई। दिल टूट गया है, तुम्हारी अभी जाने की उम्र नहीं थी। Damn Covid। काश जब तुमने मेरे मेसेज का जवाब नहीं दिया तो मैंने फोन उठाकर तुमसे बात कर ली होती। अब बस मैं पछता ही सकती हूं। माधवी को एकता कपूर के सीरियल कहीं तो होगा में सूजल की मां के रोल से लोकप्रियता मिली थी। वह कोई अपना सा, कहीं तो होगा, ऐसा कभी सोचा ना था जैसे सीरियल्स में काम कर चुकी थीं।

Share:

TMC नेता सयानी घोष त्रिपुरा में गिरफ्तार, तृणमूल सांसद देंगे दिल्ली में धरना

Mon Nov 22 , 2021
अगरतला। पश्चिम बंगाल (West Bengal) तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) (Trinamool Congress (TMC)) की राज्य सचिव सयानी घोष (State Secretary Sayani Ghosh) को शनिवार रात यहां हुई एक सभा के दौरान मुख्यमंत्री बिप्लब कुमार देब (Chief Minister Biplab Kumar Deb) को धमकी देने के आरोप में हत्या के प्रयास की धाराओं में गिरफ्तार कर लिया गया। पहले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved