img-fluid

माधवन की फिल्म ‘शैतान’ ने अब तक कमाए 200 करोड़

April 02, 2024
मुंबई (Mumbai) ! फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर हैं अजय देवगन और आर. माधवन (Ajay Devgan and R. Madhavan) की फिल्म ‘शैतान’ का जलवा है। यह फिल्म रिलीज से पहले ही दर्शकों के बीच इसकी चर्चा थी। इतना ही नहीं इस फिल्म के लिए कई लोगों ने एडवांस बुकिंग भी करा ली थी। दिलचस्प बात यह है कि यह फिल्म फिलहाल बॉक्स ऑफिस पर सफलतापूर्वक चल रही है। इस फिल्म ने 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।


फिल्म ‘शैतान’ का बॉक्स ऑफिस पर सफलता का सिलसिला जारी है। बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के मुताबिक, चौथे रविवार इस फिल्म ने 1.90 करोड़ रुपये का कारोबार किया, जिसके बाद इसका कुल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 138.90 करोड़ रुपये हो गया है। वही दुनियाभर में भी ‘शैतान’ का खूब डंका बज रहा है। इस फिल्म ने 24 दिन में 200 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पार कर लिया है।फिल्म ‘शैतान’ की बात करें तो यह फिल्म काला जादू, वशीकरण और अंधविश्वास पर आधारित है। फिल्म में अजय देवगन एक पिता की भूमिका निभा रहे हैं, जबकि आर माधवन वनराज नाम के खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म ‘शैतान’ में ज्योतिका सदाना-सरवनन, जानकी बोदीवाला, अंगद राज भी मुख्य भूमिका में हैं।

Share:

तब्बू, करीना कपूर की फिल्म 'क्रू' ने कर ली 50 करोड़ से अधिक की कमाई

Tue Apr 2 , 2024
मुंबई (Mumbai) ! तब्बू, करीना कपूर और कृति सेनन स्टारर (kriti sanon starrer)  फिल्म ‘क्रू’ शुक्रवार 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। फिल्म ने पहले दिन जबरदस्त कमाई की है। यह वर्ष 2024 की अब तक की सबसे ज्यादा ओपनिंग करने वाली फिल्मों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved