उज्जैन। कल रात तीन संदिग्ध लोगों से जब माधवनगर थाने उपनिरीक्षक ने पूछताछ की तो उन्होंने हमला कर दिया और अभद्रता कर मारपीट की। इस मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है। कल रात दशहरा मैदान के समीप माधवनगर थाने के उपनिरीक्षक ने तीन युवकों को तलाशी लेने के रोका तो चारों ने उससे भिड़ गए और पुलिसकर्मी के साथ मारपीट की तथा गालियाँ दे डाली। इस दौरान डायल 100 मौके पर पहुँची और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। माधवनगर थाना प्रभारी मनीष लोधा ने बताया कि कल रात मााधव नगर थाने के उपनिरीक्षक प्रेम मालवीय कल रात गश्त पर निकले थे। इस दौरान देर रात उन्होंने दशहरा मैदान के सामने आस्था गार्डन के समीप तीन लोगों को तलाशी के लिए रोका। इस पर तीनों युवक ने उपनिरीक्षक से विवाद कर दिया और उनके साथ झूमाझटकी कर मारपीट कर दी।
इस दौरान काफी देर तक हंगामा हुआ। आरोपियों ने पुलिसकर्मी को गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी दी। घटना की सूचना मिलते ही माधवनगर थाने से डायल 100 और पुलिसकर्मी वहाँ पहुँचे और दो आरोपियों रवि भदौरिया, नरेन्द्र सूर्यवंशी को पकड़ लिया, जबकि दो आरोपी वहाँ से भाग निकला। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित मारपीट की धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। इसी तरह देर रात वहाँ से भागे दोनो ने आरोपी नानाखेड़ा क्षेत्र के ट्रेजर बाजार के पीछे अर्चना हॉस्पिटल के समीप शराब के नशे में तेजी से बाईक दौड़ा रहे थे। इस दौरान नानाखेड़ा थाने के सहायक उपनिरीक्षक सतीश नाथ ने उन्हें रोका तो आरोपियों ने पुलिसकर्मी के साथ विवाद कर लिया और साथ गाली-गलौज कर भागने लगे। नानाखेड़ा पुलिस ने रात में ही पीछा कर दोनों को पकड़ लिया।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved