नई दिल्ली. कांग्रेस (Congress) पार्टी के मीडिया एवं प्रचार विभाग के चेयरमेन पवन खेड़ा (Pawan Khera) ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बड़े दावे किए हैं. उन्होंने कहा, “इस देश में शतरंज का खेल चल रहा है लेकिन खिलाड़ी कौन है, इस पर हम निर्णायक तौर पर पहुंचे नही हैं. अलग-अलग मोहरे हैं. उनमें से एक मोहरे के विषय पर बात करने हम हैं, जिनका नाम है माधबी पुरी बुच (Madhabi Puri Buch).”
‘माधबी पुरी बुच को इस्तीफा देना चाहिए’
पवन खेड़ा ने कहा, “2017 से 2024 के बीच में करोड़ों की रेगुलर इनकम ICICI बैंक ले रही थीं और ईशॉप पर जो टीडीएस था, वो भी यही बैंक दे रहा था. यह सीधे-सीधे SEBI के सेक्शन-54 का उल्लंघन है. इसलिए अगर माधबी पुरी बुच में थोड़ी भी शर्म होगी तो उन्हें अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए.”
LIVE: Congress Party briefing by Shri @Pawankhera at AICC HQ. https://t.co/9cRtXY9LA1
— Congress (@INCIndia) September 2, 2024
‘2017 और 2024 के बीच ICICI बैंक से 16.8 करोड़…‘
कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने सवाल खड़ा करते हुए कहा, “भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI), शेयर बाजार को विनियमित करने में अहम भूमिका निभाता है, जहां हम सभी अपना पैसा निवेश करते हैं. लेकिन सेबी अध्यक्ष की नियुक्ति कौन करता है? यह कैबिनेट की नियुक्ति समिति है, जिसमें प्रधान मंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल हैं. इस समिति के दो सदस्य सेबी अध्यक्ष की नियुक्ति के लिए जिम्मेदार हैं.’
उन्होंने आगे कहा कि सेबी अध्यक्ष माधबी पुरी बुच के संबंध में, यह ध्यान दिया गया कि उन्हें 2017 और 2024 के बीच ICICI बैंक से 16.8 करोड़ रुपये की नियमित आय प्राप्त हुई. अगर आप पूर्णकालिक सेबी सदस्य हैं, तो आप ICICI बैंक से वेतन क्यों प्राप्त कर रहे थे.
पवन खेड़ा ने कहा कि वे ESOP और ESOP का TDS भी ICICI बैंक से ले रही थीं. इसलिए हम जानना चाहते हैं कि आप SEBI की पूर्णकालिक सदस्य होने के बाद भी अपना वेतन ICICI से क्यों ले रही थीं?
पीएम मोदी से पवन खेड़ा ने पूछे ये सवाल
‘शतरंज के खिलाड़ी कौन?’
पवन खेड़ा ने आगे कहा, ‘इस दौरान ICICI के कई केस सेबी का हाथ में हैं और सेबी उस पर फैसला दे रहा है. इस शतरंज के खिलाड़ी कौन हैं, जिनको ये भी नहीं डर है कि कभी भी खुलासे हो सकते हैं.आपका नया इंडिया है, तो ये भी नई कांग्रेस है, बहुत खुलासे करती है.
बता दें कि पवन खेड़ा ने सोशल मीडिया पोस्ट करते हुए इस बात का ऐलान किया था कि आज सुबह 11:30 बजे, बड़ा खुलासा किया जाएगा.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved