• img-fluid

    ‘तुमने हमें CM बनाया था और हमने तुम्हारी सरकार बचाई, एहसान चुका..’, नीतीश पर मांझी का कटाक्ष

  • February 24, 2024

    नई दिल्‍ली (New Dehli)। जीतनराम मांझी (Jitan Ram Manjhi)ने कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार (Nitish Kumar during)पर तंज कसते हुए कहा, तुमने हमें सीएम (you gave us cm)बनाया था और हमने तुम्हारी सरकार (your government)बचाई, अब सरकार बचाकर एहसान चुका दिया है. पूर्व सीएम मांझी ने कहा, दूसरों के चक्कर में पड़ कर मुझे बाहर कर दिया था, 122 वोट चाहिए थे बिहार असेंबली में सरकार बनाने के लिए अभी 125 वोट आया और उसमें से 4 वोट हमारा था, हम साथ दिए, अगर साथ नहीं देते तो नीतीश जी की सरकार गिर जाती।

    बिहार में एनडीए सरकार के गठन के बाद बहुमत परीक्षण के दौरान हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के पाला बदलने की अटकलें लगाई जा रही थीं, लेकिन वो एनडीए के साथ बने रहे. अब इसी को लेकर मांझी ने एक कार्यक्रम में नीतीश का नाम लेते हुए बड़ा बयान दिया है।

    जीतनराम मांझी ने कार्यक्रम के दौरान नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए कहा, ‘तुमने हमें सीएम बनाया था और हमने तुम्हारी सरकार बचाई, अब सरकार बचाकर एहसान चुका दिया है।

    पूर्व सीएम मांझी ने कहा, ‘दूसरों के चक्कर में पड़ कर मुझे बाहर कर दिया था, 122 वोट चाहिए थे बिहार असेंबली में सरकार बनाने के लिए अभी 125 वोट आया और उसमें से 4 वोट हमारा था, अगर ये 4 वोट हट जाते तो 121 वोट ही उनके पास होता. हम साथ दिए, अगर साथ नहीं देते तो नीतीश जी की सरकार गिर जाती. हमको CM बनाया था उन्होंने तो अब हम कह सकते है कि मैंने भी अपना एहसान चुका दिया है।

    बता दें कि नीतीश कुमार जब महागठबंधन में शामिल थे तो विधानसभा में मांझी को लेकर बेहद नाराज हो गए थे. उन्होंने मांझी को अपमानित करते हुए कहा था कि इसको कौन जानता था, ये मेरी मूर्खता की वजह से सीएम बन गया था।

    दरअसल सदन में बिहार सरकार के जातिगत सर्वे पर सवाल उठाए जाने पर नीतीश कुमार नाराज हो गए थे. नीतीश अपनी सीट पर खड़े हुए और कहा, ये बोलता है कि हम मुख्यमंत्री थे, मेरी मूर्खता की वजह से मुख्यमंत्री बने, इसे कोई समझ है? बता दें कि मांझी सिर्फ 9 महीने ही सीएम पद पर रहे पाए थे और उन्हें नीतीश कुमार के दबाव में इस्तीफा देना पड़ा था।

    Share:

    सोनिया गांधी के सबसे करीबी रहे नेता का परिवार नाराज, AAP को नहीं देना चाहता भरूच सीट

    Sat Feb 24 , 2024
    अहमदाबाद (Ahmedabad) । लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) के लिए आम आदमी पार्टी (आप) (Aam Aadmi Party) और कांग्रेस (Congress) के बीच गठबंधन और सीट शेयरिंग का फॉर्मूला लगभग तय हो चुका है। दिल्ली, गुजरात, हरियाणा और गोवा में दोनों दल एक साथ मिलकर चुनाव लड़ने जा रहे हैं। हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस बात […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved