• img-fluid

    उदयपुर की एक दुकान से बीफ जिलेटिन से बनी मेड इन पाकिस्तान टॉफी जब्त

  • December 16, 2022


    जयपुर । राजस्थान सरकार के अधिकारियों (Rajasthan Government Officials) ने उदयपुर की एक दुकान से (From A Shop in Udaipur) बीफ जिलेटिन से बनी (Made of Beef Gelatin) ‘मेड इन पाकिस्तान’ (Made in Pakistan) टॉफी (Toffee) जब्त की (Seized) ।


    कई लोगों द्वारा की गई शिकायतों के मद्देनजर खाद्य निरीक्षक के नेतृत्व में एक टीम ने शहर के दिल्ली गेट स्क्वायर इलाके में स्थित चॉकलेट और बर्थडे डेकोरेशन आइटम नामक एक दुकान की जांच की। दुकान में तीन बड़े पैकेट मिले, जबकि दो बंद पैकेटों में 24 ‘चिली-मिली’ टॉफी थीं, एक खुले पैकेट में 23 कैंडीज थीं। इसके बाद टीम ने बुधवार शाम टॉफी के सैंपल जांच के लिए लैब में भिजवाए। परीक्षण के परिणाम प्रतीक्षित हैं।

    बताया जा रहा है कि इसी दुकान से शहर की दूसरी दुकानों पर भी सामान सप्लाई किया जाता है । 20 रुपये की कीमत वाली टॉफी एक रंगीन पाउच में आती है जिस पर ‘मेड इन पाकिस्तान’ लिखा होता है। पाउच पर पता बाई इस्माइल इंडस्ट्री लिमिटेड सी-230, एचआईटीई हब, बलूचिस्तान, पाकिस्तान लिखा है। अतिरिक्त जानकारी उर्दू भाषा में है। इसके साथ ही टॉफी पर भी लाल निशान बना हुआ है, जिसका इस्तेमाल मांसाहारी चीजों के लिए किया जाता है।

    खाद्य निरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि शिकायत के आधार पर टॉफी को जब्त किया गया है, क्योंकि इसमें एक घटक के रूप में बीफ जिलेटिन का उल्लेख किया गया है। फूड सेफ्टी लैब प्रभारी डॉ रवि सेठी ने बताया कि लेबल के आधार पर जांच कराई जाएगी।

    Share:

    अधिकाधिक कार्य हो शिक्षा में गुणवत्ता से जुड़ी प्रतिस्पर्द्धा के लिए - कलराज मिश्र

    Fri Dec 16 , 2022
    जयपुर । राज्यपाल कलराज मिश्र (Governor Kalraj Mishra) ने कहा कि शिक्षा में (In Education) गुणवत्ता से जुड़ी प्रतिस्पर्द्धा के लिए (For Quality Related Competition) अधिकाधिक कार्य होना चाहिए (More and More Work Should be Done) । उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति में शिक्षा से जुड़ी गुणवत्ता पर ही सर्वाधिक जोर दिया गया है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved