नई दिल्ली (New Delhi)। इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट (Indian Automobile Market) में हमेशा से ही रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों का क्रेज रहा है. टूरर बाइक के तौर पर इंडिया में सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) की क्लासिक से लेकर कैफे रेसर तक यूथ की फेवरिट बाइक्स के तौर पर देखी जाती हैं.
इंडियन ऑटोमोबाइल मार्केट में हमेशा से ही रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलों का क्रेज रहा है. टूरर बाइक के तौर पर इंडिया में सबसे पॉपुलर मोटरसाइकिल रॉयल एनफील्ड की क्लासिक से लेकर कैफे रेसर तक यूथ की फेवरिट बाइक्स के तौर पर देखी जाती हैं. अब रॉयल एनफील्ड ने बड़ी छलांग लगाई है. रॉयल एनफील्ड की एक खास मोटरसाइकिल अब अमेरिकी बाजार में धूम मचाने जा रही है. दरअसल कंपनी ने Royal Enfield Super Meteor 650 को उत्तरी अमेरिका और कनाडा के मार्केट में भी लॉन्च कर दिया है.
पूरी तरह से देश में बनी सुपर मिटीयोर के अब कंपनी तीन वेरिएंट्स को अमेरिका और कनाडा में लॉन्च कर रही है. इसमें एस्ट्रल, इंटरस्टेलर और सेलेस्टियल शामिल हैं. मोटरसाइकिल में पूरी तरह से नया और रिफाइंड इंजन दिया गया है.
फीचर्स में भी शानदार
बाइक के फीचर्स भी काफी बेहतर दिए गए हैं. बाइक में कंपपी ने एलईडी हैडलैंप, यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ट्रिपर नेविगेशन यूनिट जैसे फीचर्स दिए गए हैं. इसी के साथ कंपनी ने बाइक के कई कलर ऑप्शंस भी ऑफर किए हैं.
अमेरिका में कीमत कुछ ज्यादा
अमेरिका में बिकने वाली मोटरसाइकिल की कीमत कुछ ज्यादा होगी. भारतीय बाजार की बात की जाए तो बाइक की एक्स शोरूम कीमत 3.49 लाख रुपये से 3.79 लॉख रुपये के बीच है. वहीं अमेरिका मे बिकने वाले मॉडल की शुरुआती कीमत 5.82 लाख रुपये से 6.24 लाख रुपये तक होगी.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved