img-fluid

Bipasa Basu संग किया डेब्यू, सजा के तौर पर मिला हीरो बनने का चांस

March 24, 2024

मुंबई (Mumbai) । वो फिल्मी सितारा ने जिसने करियर की शुरुआत बिपाशा बसु (Bipasa Basu) संग साल 2003 में की थी. हालांकि पहली फिल्म में हीरो बनने का चांस उन्हें सजा के तौर पर ही मिला था. उस वक्त प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म से निकालने तक की धमकी दे डाली थी.

साल 2003 में बिपाशा बसु (Bipasa Basu) के साथ फिल्म ‘फुटपाथ’ से अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाले वो एक्टर कोई और नहीं इमरान हाशमी हैं. अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन पहली फिल्म में उन्होंने बहुत डर डर कर काम किया था.



फिल्म मर्डर से इमरान हाशमी रातोंरात सुपरस्टार बन गए. फिल्मों में उनके किसिंग सीन्स का अलग ही फैन बेस है. अकसर, गैंगस्टर, जहर, राज 3, जन्नत, आशिक बनाया जैसी तमाम हिट फिल्म ने उनके करियर को नई ऊंचाई दी. लेकिन एक वक्त ऐसा भी आया कि वो फिल्मों में दिखाई देने धीरे-धीरे बंद हो गए.
महेश भट्ट रिश्ते में इमरान हाशमी के मामा लगते हैं. फिल्म की शूटिंग के दौरान उन्होंने इमरान से साफ कह दिया था कि अगर उन्होंने अच्छा काम नहीं किया तो वह उन्हें फिलम से बाहर निकाल देंगे. इसके लिए तुम्हें पहले सीन में अपना बेस्ट देना होगा क्योंकि उसी से तुम्हें फाइनल किया जाएगा.

इमरान ने ये खुलासा खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें कहा गया था कि अगर तुम्हें ऑडियंस ने पसंद नहीं किया तो हम तुम्हारे ऊपर फालतू में पैसा नहीं लगाएंगे. फिर एक्टिंग भूल जाना. इमरान ने बताया था उनके मन में डर बैठ गया था, इसी डर में उन्होंने पहली फिल्म मिली था और उनके लिए आगे के रास्ते आसान हो गए थे.

इसके बाद फिल्म मर्डर से इमरान रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. इसके बाद वह अकसर, गैंगस्टर, जहर, राज 3, जन्नत, आशिक बनाया जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए थे. लेकिन देखते ही देखते उनकी जिंदगी में ऐसा वक्त भी आया जब उनकी बैक टू बैक 15 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. हालांकि उन्होंने कुछ समय के ब्रेक के बाद दोबारा कमबैक किया.

इमरान हाशमी आज भले ही पहले कि तरह सुपरस्टार नहीं रहे हैं. लेकिन अपनी रोमांटिक इमेज तोड़कर वह अब विलेन बनकर लोगों का दिल जीत रहे हैं. सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में वो विलेन के रोल में ऐसे छाए कि हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना हो गया था.

Share:

Holi पर चीनी सामानों का बहिष्कार, 50 हजार करोड़ से ऊपर का होगा कारोबार

Sun Mar 24 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। पूरे देश (country) में रंगों के त्योहार होली (Holi, festival of colors) को लेकर उत्साह का माहौल (atmosphere of excitement) बन गया है. इसके लिए ऑनलाइन मार्केटप्लेस (Online Marketplace) से लेकर मॉल और बाजार सजे हुए हैं. पूरे देश में मनाए जाने वाले इस त्योहार से व्यापार को भी काफी फायदा […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved