मुंबई (Mumbai) । वो फिल्मी सितारा ने जिसने करियर की शुरुआत बिपाशा बसु (Bipasa Basu) संग साल 2003 में की थी. हालांकि पहली फिल्म में हीरो बनने का चांस उन्हें सजा के तौर पर ही मिला था. उस वक्त प्रोड्यूसर ने उन्हें फिल्म से निकालने तक की धमकी दे डाली थी.
साल 2003 में बिपाशा बसु (Bipasa Basu) के साथ फिल्म ‘फुटपाथ’ से अपने सिने करियर की शुरुआत करने वाले वो एक्टर कोई और नहीं इमरान हाशमी हैं. अपने करियर में उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया था. लेकिन पहली फिल्म में उन्होंने बहुत डर डर कर काम किया था.
इमरान ने ये खुलासा खुद अपने एक इंटरव्यू में किया था. उन्होंने बताया कि उस वक्त उन्हें कहा गया था कि अगर तुम्हें ऑडियंस ने पसंद नहीं किया तो हम तुम्हारे ऊपर फालतू में पैसा नहीं लगाएंगे. फिर एक्टिंग भूल जाना. इमरान ने बताया था उनके मन में डर बैठ गया था, इसी डर में उन्होंने पहली फिल्म मिली था और उनके लिए आगे के रास्ते आसान हो गए थे.
इसके बाद फिल्म मर्डर से इमरान रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे. इसके बाद वह अकसर, गैंगस्टर, जहर, राज 3, जन्नत, आशिक बनाया जैसी कई हिट फिल्मों में नजर आए थे. लेकिन देखते ही देखते उनकी जिंदगी में ऐसा वक्त भी आया जब उनकी बैक टू बैक 15 फिल्में फ्लॉप हो गई थीं. हालांकि उन्होंने कुछ समय के ब्रेक के बाद दोबारा कमबैक किया.
इमरान हाशमी आज भले ही पहले कि तरह सुपरस्टार नहीं रहे हैं. लेकिन अपनी रोमांटिक इमेज तोड़कर वह अब विलेन बनकर लोगों का दिल जीत रहे हैं. सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में वो विलेन के रोल में ऐसे छाए कि हर कोई उनकी एक्टिंग का दीवाना हो गया था.
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved