इंदौर। प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर शुरू किए सेवा पखवाड़े के पहले दिन आज शहर के सभी वार्डों में रक्तदान और पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं। भाजपा आज से 2 अक्टूबर तक विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से सेवा पखवाड़े के रूप में प्रधानमंत्री का जन्मदिन मनाएगी और लोगों के बीच जाकर सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार भी करेगी। इसमें भी पार्षदों, मंडल अध्यक्षों, नगर के पदाधिाकरियों के साथ-साथ मोर्चा की इकाइयों को भी शामिल होने को कहा गया है।
भाजपा की मुख्य इकाई का आज कोई कार्यक्रम नहीं है, लेकिन युवा मोर्चा द्वारा आज प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है, जिसमें प्रत्येक शिविर से 200 यूनिट ब्लक इक_ा करके ब्लड बंैक को जरूरतमंदों के लिए सौंपा जाएगा। मोर्चा के नगर अध्यक्ष सौगात मिश्रा ने बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 300 पौधे लगने का भी लक्ष्य रखा गया है। संविद नगर में राजा कोठारी और निर्मल वर्मा के साथ कार्यकर्ताओं ने आज मोदी की चांदी की मूर्ति को दूध और गंगाजल से नहलाकर उनके दीर्घायु होने की कामना की।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved