• img-fluid

    जबलपुर का मदन महल स्‍टेशन बन रहा रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तरह

  • November 30, 2021

    जबलपुर। मध्‍यप्रदेश की राजधानी भोपाल में बने रानी कमलापति रेलवे स्‍टशेन (Kamlapati Railway Station) का नाम आज देश सहित पूरी दुनिया में रोशन हो रहा है। इस स्‍टेशन का उद्घाटन 15 नवंबर को देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने दिया है। पीएम ने कहा था कि आने वाले समय इस तरह के स्‍टेशनों को नया स्‍वरूप दिया जाएगा।
    अब माना जा रहा है कि रेलवे इस योजना पर अमल हो गया और पीपीपी मोड के तहत देश के स्‍टेशनों का कायाकल्‍प बदलने की शुरूआत कर दी है। रानी कमलापति रेलवे स्‍टेशन की तरह अब मध्‍यप्रदेश की संस्कारधानी जबलपुर (Jabalpur) का मदन महल स्टेशन (Madan Mahal Railway Station) जल्द रानी कमलापति रेलवे स्टेशन (Rani Kamlapati Railway Station) की तर्ज पर नए रंग रूप में नजर आएगा, क्‍योंकि पश्चिम मध्य रेलवे ने रीडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत स्टेशन पर रिनोवेशन की रफ्तार बढ़ा दी है।


    बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे मदन महल स्टेशन में मौजूद सभी प्लेटफॉर्म को नया रूप दिया जा रहा है और इस काम भी युद्धस्‍तर पर हो रहा है। यहां से जल्द ही नई ट्रेनों की शुरुआत भी होगी। इन सभी प्लेटफॉर्म को 100 करोड़ रुपये से अधिक लागत लगाकर रानी कमलापति स्टेशन की तर्ज पर आधुनिक सुविधाओं से लैस किया जाएगा। यहां डिजिटल बोर्ड के साथ-साथ एस्केलेटर, लिफ्ट समेत अन्य सुविधाएं दी जाएंगीं। पश्चिम मध्य रेलवे ने जबलपुर मुख्य स्टेशन का भी विस्तार किया था और रीडेवेलपमेंट प्रोजेक्ट के तहत इसे हेरिटेज बिल्डिंग के रूप में तैयार किया है। मदन महल स्टेशन की थीम भी हेरिटेज ही रखी गई है।
    बता दें कि रेलवे स्टेशनों के रिनोवेशन में पश्चिम मध्य रेलवे इन दिनों पूरे देश में सबसे आगे है। यही वजह है कि पमरे अब छोटे स्टेशनों में शुमार मदन महल का स्वरूप भी बड़ा करने जा रहा है।

    Share:

    नोएडा पुलिस ने 20 लाख रुपये और कार लेकर छोड़ दिया था... आप भी छोड़ दो

    Tue Nov 30 , 2021
    गाजियाबाद। तीन महीने पहले नोएडा पुलिस ने 20 लाख रुपये और क्रेटा कार लेकर एटीएम काटकर कैश चुराने वाले आरोपियों को छोड़ दिया। इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ, जब गाजियाबाद की इंदिरापुरम पुलिस ने गिरोह के चार आरोपियों को पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस ने उन्हें रिश्वत लेकर छोड़ दिया […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved