• img-fluid

    ‘थैंक यू सर’ कहने पर मैडम हुईं ‘लाल’, मां-बेटे को फ्लाइट से उतारा

  • June 27, 2024

    डेस्क: सैन फ्रांसिस्को से एक हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है, जहां पर फ्लाइट अटेंडेंट के लिए गलत लिंग का प्रयोग करने पर महिला यात्री और उसके 14 महीने के बेटे को यूनाइडेट एयरलाइंस से उतार दिया गया. पीड़ित महिला जेना लोंगोरिया की तरफ से वीडियो साझा करने के बाद एयरलाइंस की आरोपी फ्लइट अटेंडेंट ने सफाई दी है. गैब्रिएला नाम की फ्लाइट अटेंडेंट ने बताया कि वास्तव में जेना लोंगोरिया के पास हाथ में अधिक सामान था, इसलिए उन्हें फ्लाइट से उतारा गया है.

    दरअसल, ये पूरा मामला सैन फ्रांसिस्को का है, जहां से ऑस्टिन जा रही टेक्सास निवासी महिला जेना लोंगोरिया के साथ यह घटना हुई. जेना ने बताया कि अचानक उनके साथ ये सब घटनाएं हुईं और उन्हें फ्लाइट से नीचे उतार दिया गया, जिसके बाद उन्होंने खुद को अपमानित महशूश किया. जेना ने बताया कि वह अपने 16 महीने के बच्चे के साथ सैन फ्रांसिस्को से ऑस्टिन जा रही थी. इसी दौरान गैब्रिएला नाम की एक फ्लाइट अटेंडेंड ने उनको बोर्डिंग पास दिया. वह अपने बच्चे और हाथ में लिए सामान से परेशान थीं, उनका ध्यान खुद के लिए और बच्चे के लिए सीट पर था.


    जेना ने बताया कि उनका इस बात पर ध्यान नहीं गया कि बोर्डिंग पास किसने दिया. ऐसे में उन्होंने बोर्डिंग पास मिलने के बाद ‘थैंक यू सर’ कह दिया, जबकि बोर्डिंग पास देने वाली फ्लाइट अटेंडेंट महिला थी. इसी बात से वह नाराज हो गई और उनको फ्लाइट से उतरने के लिए कह दिया. काफी बहसबाजी के बावजूद उनको फ्लाइट पर बैठने नहीं दिया गया. इस पूरे मसले को लेकर पीड़ित महिला जेना लोंगोरिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर वीडियो साझा किया है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वीडियो आने के बाद यह वायरल हो गया.

    जेना का वीडियो वायरल होने के बाद यूनाइटेड एयरलाइंस ने सफाई दी है. एयरलाइंस का कहना है कि जेना के पास केयरिंग लगेज अधिक था, जिसकी वजह से उनको फ्लाइट से उतारा गया. जबकि जेना ने कहा कि एयरलाइंस की तरफ से झूठ बोला जा रहा है. इस बीच कई लोगों ने इस वीडियो पर टिप्पणी की है. एक यूजर ने लिखा, ‘अब समय आ गया है कि इन लोगों को अपने माथे पर अपना लिंग गुदवा लेना चाहिए, जिससे उन्हें एक अजनबी इंसान उनके लिए सही सर्वनाम का प्रयोग कर सके.’

    Share:

    मध्य प्रदेश में निजी स्कूलों की मनमानी के खिलाफ एक्शन, जुर्माना नहीं देने पर 15 कंप्यूटर जब्त

    Thu Jun 27 , 2024
    सीहोर: निजी स्कूलों की मनमानियों के खिलाफ मध्यप्रदेश की डॉ.मोहन यादव सरकार पूरी तरह से एक्शन में भोपाल-ग्वालियर के बाद अब नजदीकी जिले सीहोर में कार्रवाई की है. बढ़ी हुई फीस के विरोध में एक स्कूल पर जिला कलेक्टर द्वारा 2 लाख रुपये जुर्माना लगाया था, जुर्माने की राशि जमा नहीं करने पर निजी स्कूल […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved