यूएन। संयुक्त राष्ट्र (UN) के विश्व खाद्य कार्यक्रम World Food Program (WFP)के मुताबिक दक्षिणी मेडागास्कर (southern madagascar) पिछले कुछ समय से लगातार सूखे (Dried) का सामना कर रहा है, जिसके कारण 4 लाख लोग भुखमरी की कगार पर (4 lakh people on the verge of starvation) पहुंच गए हैं. गंभीर रूप से भुखमरी(starvation) का शिकार होने के कारण कुछ लोगों की मौत (Deaths) भी हो चुकी है.
दक्षिणी अफ्रीका में WFP की क्षेत्रीय निदेशक लोला कास्त्रो ने कहा, ‘हाल में मैंने WFP के प्रमुख डेविड बेसली के साथ हिंद महासागर में स्थित मेडागास्कर का दौरा किया, जिसकी आबादी 2.6 करोड़ है. वहां हालात बेहद गंभीर और चुनौतीपूर्ण बने हुए हैं.’
कास्त्रो ने कहा कि मेडागास्कर में भुखमरी के कारण सैकड़ों वयस्कों और बच्चों की हालत बेहद खराब है. सैकड़ों बच्चे कुपोषित हो गए हैं. उन्होंने कहा कि वह 28 वर्षों से डब्ल्यूएफपी के लिए काम कर रही हैं, लेकिन उन्होंने इतने बुरे हालात कभी नहीं देखे. कास्त्रो ने कहा कि 1998 में बहर-अल-गजल में भी हालात कुछ ऐसे ही थे, जोकि अब दक्षिण सूडान है.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved