रतलाम। कुत्तों के आतंक (the horror of dogs) के कारण नागरिक काफी परेशान हैं। आए दिन कुत्ते के काटने (dog bites) की घटना हो रही है, जिससे नागरिकों में भय व्याप्त है। बुधवार को तो एक पागल कुत्ते ने त्रिवेणी रोड़, रामगढ़ क्षेत्र में दो बच्चों सहित सात लोगों को काटकर (by cutting) घायल कर दिया। एक बच्चे को तो लोगों ने बड़ी मुश्किल से कुत्ते के कब्जे से छुड़वाया। कुत्ते ने एक मैजिक वाहन का टायर भी मुंह से पकड़ लिया था। लोगों ने टायर छुड़ाने की खूब कोशिश की लेकिन कुत्ता टायर नहीं छोड़ रहा था, इस पर लोगों ने उसे पत्थर व लाठी से मार दिया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार रामगढ़ क्षेत्र में घर के बाहर ओटले पर माता-पिता के साथ बैठे 4 वर्षीय दिव्यांश पिता सुमित राठौर के पास एक कुत्ता अचानक पहुंचा और दिव्यांश का पेट मुंह से पकड़ कर उसे करीब 50 फीट दूर तक घसीटता हुआ ले गया। माता-पिता और अन्य लोगों ने जैसे तैसे कुत्ते के चंगुल से दिव्यांश को छुड़वाया। दिव्यांश के पेट पर कुत्ते के काटने से खून निकल गया। इसके बाद कुत्ता त्रिपोलिया गेट की तरफ भागा और वहां 4 वर्षीय अरविंद पुत्र सुनील भूरिया निवासी ग्राम कनेरी, 25 वर्षीय सोनू निवासी राजापुरा सहित सात लोगों को भी निशाना बनाकर उनके शरीर पर जगह-जगह काट लिया। दिव्यांश के काका मोनू राठौर ने बताया कि दिव्यांश स्वजन के साथ ओटले पर बैठा था। तभी कुत्ता आया और परिवार के बीच से उसे उठाकर ले गया था। बड़ी मुश्किल से दिव्यांश को उसके चंगुल से छुड़ाया ।
वहीं, अरविंद के दादा जगदीश भूरिया ने बताया कि अरविंद की 15 दिन की छोटी बहन को तबीयत खराब होने पर मेरा पुत्र सुनील व बहू विष्णु इलाज के लिए त्रिपोलिया गेट क्षेत्र स्थित एक प्राइवेट अस्पताल ले गए थे। अरविंद भी उनके साथ गया था। अस्पताल के बाहर कुत्ते ने आकर अरविंद को काट लिया।
एक माह पहले कुत्ते के काटने से हुई थी बालिका की मौत
रतलाम जिले में बड़ी संख्या में कुत्ते हैं और वे आए दिन लोगों को अपना निशाना बना रहे हैं। एक माह पहले समीपस्थ ग्राम रामपुरिया में एक कुत्ते ने 8 वर्षीय ममता पुत्री हरजी पारगी को भी काट लिया था। कुत्ते के काटने से घायल ममता की 8 जनवरी 2022 को मौत हो गई थी। मानवाधिकार आयोग ने इस घटना को गंभीरता से लेेते हुए कलेक्टर को कार्रवाई के लिए पत्र भी लिखा था।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved