वॉशिंगटन। अमेरिका (America) के आगामी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Incoming President Donald Trump) का फ्रांस के राष्ट्रपति मैक्रों (French President Macron) के साथ हाथ मिलाते हुए एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में ट्रंप बड़ी जोर से मैक्रों के हाथ को हिलाते हुए देखे जा सकते हैं। ट्रंप के इस अजीब तरह से हाथ मिलाने का वीडियो सोशल मीडिया (Video social media) पर तेजी से वायरल हो रहा है। दूसरो राष्ट्राध्यक्षों के साथ ट्रंप का इस तरह से हाथ मिलाने के वीडियो उनके पिछले कार्यकाल के दौरान भी काफी वायरल होते थे।
नोट्रेडेम कैथेड्रल के उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए पेरिस पहुंचे ट्रंप का स्वागत राष्ट्रपति मैक्रों ने किया। इस दौरान ट्रंप और मैक्रों करीब 10 सेकंड तक हाथ मिलाते रहे। अपने चिरपरिचित अंदाज में ट्रंप मजबूती से फ्रांस के राष्ट्रपति के हाथ को पकड़े रहे और उसे उत्साह के साथ हिलाते रहे। लेकिन मैक्रों के लिए हालात तब असहज हो गए जब उन्होंने अपने हाथ को छुड़ाने की कोशिश की लेकिन वह उसमें कामयाब नहीं हो पाए।
इसके बाद फोटो सेशन के समय भी ट्रंप ने मैक्रों का हाथ पकड़ा और उसे उत्साह के साथ हिलाने लगे। पूरे फोटो सेशन के दौरान ट्रंप ने मैक्रों का हाथ पकड़े रखा। इसके बाद हाथ पकड़ कर ही ट्रंप और मैक्रों एलिसी पैलेस के अंदर गए। बाद में पैलेस के बाहर पहुंचकर ट्रंप ने एक बार फिर से मैक्रों के साथ हाथ मिलाया और फिर से वही किया।
ट्रंप के यह अजीब तरीके से विदेशी नेताओं से हाथ मिलाना नया नहीं है। पिछले कार्यकाल के दौरान भी वह इसी तरीके से हाथ मिलाते रहे हैं। मैक्रों के साथ उनका यह तरीका पुराना है। ट्रंप और मैक्रों के इस हाथ मिलाने वाले वीडियो पर सोशल मीडिया पर कई लोगों ने चुटकी भी ली। पियर्स मॉर्गन ने एक्स पर यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि मैंने ट्रंप और मैक्रॉन की हाथ कुश्ती को मिस कर दिया। ट्रंप के इस वीडियो पर कई और लोगों ने भी कमेंट किया। एक यूजर ने लिखा कि अमेरिका के अगले राष्ट्रपति की ऐसी हरकत देखकर लगता है कि आगामी चार साल मजेदार रहने वाले हैं। एक और यूजर ने लिखा कि ट्रंप को आराम से हाथ मिलाना चाहिए, यह तो हाथ तोड़ने की कोशिश जैसा है।
उद्घाटन समारोह में शामिल होने के लिए फ्रांस पहुंचे ट्रंप ने इस दौरान यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ भी मुलाकात की। उन्होंने बाद में मीडिया से बात करते हुए कहा कि पुतिन को भी अब यूक्रेन संघर्ष को समाप्त करने के बारे में सोचना चाहिए। अमेरिका नहीं चाहता कि विश्व के उस क्षेत्र में लगातार इतने लोगों की जान जाती रहे। ट्रंप ने इस दौरान सीरिया जिक्र करते हुए कहा कि पुतिन अभी यूक्रेन में उलझे हुए हैं और वह सीरिया में असद की मदद करने में कोई दिलचस्पी नहीं लेंगे।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved