• img-fluid

    तालाबों की सफाई के लिए बनाई मशीन ही फंसी जलकुंभी में

  • June 08, 2024

    इंदौर। नगर निगम वर्कशाप विभाग ने तालाबों की सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीन तैयार की थी, लेकिन सिरपुर तालाब में यह मशीन सफाई के दौरान जलकुंभी में फंस गई। डेढ़ माह से मशीन वहीं पड़ी हुई है, जिसे निकालने की अब मशक्कत चल रही है। शहर के तालाबों की सफाई के लिए अब तक नगर निगम विभिन्न निजी कम्पनियों के संसाधन किराये पर लेकर अटैच कर सफाई अभियान चलाता रहा है। लाखों रुपए किराया बचाने के लिए निगम वर्कशाप विभाग ने तालाबों की सफाई के लिए तीन अत्याधुनिक मशीनें तैयार की थीं, जिनकी मदद से जलुकंभी व तालाब का कचरा निकाला जा सके।

    कई जगह इसके प्रयोग सफल भी रहे, लेकिन पिछले दिनों सिरपुर में गाद और कचरा निकालने के लिए मशीन को तालाब में उतारा गया तो वह जलकुंभी में फंस गई। अधिकारियों का कहना है कि मशीन को निकालने के लिए तमाम कोशिशें की जा चुकी हैं, लेकिन अब कुछ और प्रयोग कर मशीन को निकालने की कोशिश की जाएगी। नगर निगम वर्कशाप विभाग द्वारा छोटी हल्ला गाडिय़ों से लेकर कई गाडिय़ां वर्कशाप विभाग में तैयार की गई थीं और अभी कुछ और प्रयोग भी चल रहे हैं।

    Share:

    आवासीय जमीनों पर कन्वेंशन सेंटर की मंजूरी, मास्टर प्लान में होगा बदलाव

    Sat Jun 8 , 2024
    प्राधिकरण का 10 हजार की बैठक क्षमता वाला सेंटर पड़ा है फाइलों में ही अब नगर तथा ग्राम निवेश ने उपांतरण प्रस्ताव पर बुलवाए दावे-आपत्तियां इंदौर। प्राधिकरण (authority) ने 10 हजार की बैठक क्षमता वाले कन्वेंशन सेंटर (Convention center) के निर्माण का निर्णय बोर्ड में तो ले लिया, मगर भू-उपयोग (land use) के चलते प्रोजेक्ट […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved