इंदौर। नगर निगम वर्कशाप विभाग ने तालाबों की सफाई के लिए अत्याधुनिक मशीन तैयार की थी, लेकिन सिरपुर तालाब में यह मशीन सफाई के दौरान जलकुंभी में फंस गई। डेढ़ माह से मशीन वहीं पड़ी हुई है, जिसे निकालने की अब मशक्कत चल रही है। शहर के तालाबों की सफाई के लिए अब तक नगर निगम विभिन्न निजी कम्पनियों के संसाधन किराये पर लेकर अटैच कर सफाई अभियान चलाता रहा है। लाखों रुपए किराया बचाने के लिए निगम वर्कशाप विभाग ने तालाबों की सफाई के लिए तीन अत्याधुनिक मशीनें तैयार की थीं, जिनकी मदद से जलुकंभी व तालाब का कचरा निकाला जा सके।
कई जगह इसके प्रयोग सफल भी रहे, लेकिन पिछले दिनों सिरपुर में गाद और कचरा निकालने के लिए मशीन को तालाब में उतारा गया तो वह जलकुंभी में फंस गई। अधिकारियों का कहना है कि मशीन को निकालने के लिए तमाम कोशिशें की जा चुकी हैं, लेकिन अब कुछ और प्रयोग कर मशीन को निकालने की कोशिश की जाएगी। नगर निगम वर्कशाप विभाग द्वारा छोटी हल्ला गाडिय़ों से लेकर कई गाडिय़ां वर्कशाप विभाग में तैयार की गई थीं और अभी कुछ और प्रयोग भी चल रहे हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved