उज्जैन। भैरवगढ़ रोड स्थित मां बगलामुखी धाम मंदिर का स्थापना दिवस शनिवार से प्रारंभ हो गया है। भर्तृहरि गुफा के गादीपति पीर योगी महंत रामनाथ महाराज की मौजूदगी में ऋणमुक्तेश्वर महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें डीजे, ढोल, ध्वज शामिल थे।
बग्घी में नाथ संप्रदाय के साधु-संत विराजित होकर निकले तो 108 महिलाएं लाल साड़ी में सिर पर कलश में त्रियुगी नारायण बद्रीनाथ का जल कलश में लेकर पैदल शामिल हुई। कलश यात्रा पीपलीनाका होते हुए भैरवगढ़ रोड पर मां बगलामुखी धाम मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। इसके बाद प्रदीप संज्ञा भाई की देवी भागवत महापुराण कथा आरंभ हुई। प्रतिदिन यह कथा दोपहर 1 बजे से प्रारंभ होगी। 2 अप्रैल को समापन होगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved