बीजिंग । चाइना में सबसे अमीरों की लिस्ट में परिवर्तन जारी है. यहां अब अलीबाबा के जैक मा अब चाइना के सबसे धनी आदमी नहीं हैं. उन्हें पीछे कर इंटरनेट कंपनी टेनसेंट के निर्माणकर्ता मा हुआतेंग (पोनी मा) चाइना के सबसे धनी आदमी बन गए हैं. पोनी मा की संपत्ति चाइना की पटरी पर लौटती अर्थव्यवस्था के साथ ही 50 अरब डॉलर (करीब 3.78 लाख करोड़ रुपए) के पार पहुंच गई है, जबकि जैक मा की संपत्ति 48 अरब डॉलर (3.62 लाख करोड़ रुपए) है.
ताजा आंकड़ों के अनुसार इस सप्ताह टेनसेंट के स्टॉक में बहुत ज्यादा बढ़त दर्ज की गई है. इसके बाद पोनी मा की वर्थ में भी इजाफा हुआ. बताते चलें कि पोनी मा ने 1998 में टेनसेंट प्रारम्भ की थी. इससे पहले वे चाइना की एक टेलिकॉम कंपनी में रिसर्च व इंटरनेट पेजिंग सिस्टम के डेवलपमेंट की जॉब कर रहे थे. पोनी मा ने चाइना की ही शेनजेन यूनिवर्सिटी से कंप्यूटर व अप्लाइड इंजीनियरिंग में साइंस की डिग्री हासिल की थी.
पोनी मा की कंपनी टेनसेंट होल्डिंग्स लिमिटेड चाइना की सबसे बड़ी इंटरनेट कंपनियों में से एक है. सोशल मीडिया ऐप ‘वी चैट’ की निर्माता कंपनी पहली बार 16 जून 2004 को हॉन्गकॉन्ग स्टॉक एक्सचेंज में लिस्ट हुई थी. यह कंपनी औनलाइन वीडियो गेम, वीडियो, लाइव स्ट्रीमिंग, न्यूज, म्यूजिक व लिटरेचर के डिजिटल प्रोडक्शन में भी कार्य करती है. गेमिंग की संसार में PUBG व ऑनर ऑफ किंग जैसे बड़े गेम भी टेनसेंट ने ही बनाए हैं. वैश्विक स्तर पर टेनसेंट ने करीब 800 फर्म्स में इन्वेस्टमेंट किया है. इनमें 160 यूनिकॉर्न कंपनियां हैं.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved